TRENDING TAGS :
सुलतानपुर का नाम बदलने के लिये राज्यपाल ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
नाईक ने गत 28 मार्च को लिखे इस पत्र में कहा, ‘‘राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुझसे मुलाकात कर एक पुस्तक 'सुलतानपुर इतिहास की झलक' तथा ज्ञापन दिनांक 25-03-2019 प्रदत्त किया गया है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सुलतानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
ये भी देखें:उत्तरी नाइजीरिया में डाकूओं के हमले में 10 किसानों की मौत: पुलिस
नाईक ने गत 28 मार्च को लिखे इस पत्र में कहा, ‘‘राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुझसे मुलाकात कर एक पुस्तक 'सुलतानपुर इतिहास की झलक' तथा ज्ञापन दिनांक 25-03-2019 प्रदत्त किया गया है, जिसमें उन्होंने सुलतानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किये जाने तथा उसका नामांतरण कर प्राचीन नाम कुशभवनपुर किये जाने का अनुरोध किया है।’’ उन्होंने पत्र में कहा ‘‘उक्त ज्ञापन के साथ प्रदत्त पुस्तक के पृष्ठ संख्या : 4, 6, 16 एवं 202 की ओर विशेष रूप से ध्यानाकर्षण कराया गया है।’’
ये भी देखें:पैन-आधार लिंकः 6 महीने और बढ़ी समयसीमा
राज्यपाल ने पत्र में यह भी कहा ‘‘प्राप्त पुस्तक एवं पत्र की प्रति संलग्नकों सहित समुचित कार्यवाही हेतु प्रेषित है।' गौरतलब है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साल फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया था। उसका यह कदम खासी चर्चा का विषय रहा था।
(भाषा)