×

उत्तरी नाइजीरिया में डाकूओं के हमले में 10 किसानों की मौत: पुलिस

पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहू ने बताया कि बंदूकधारियों ने शनिवार को प्याज के खेत में हमला कर दिया और काम कर रहे किसानों की हत्या कर दी।

Roshni Khan
Published on: 1 April 2019 10:35 AM IST
उत्तरी नाइजीरिया में डाकूओं के हमले में 10 किसानों की मौत: पुलिस
X

कानो: नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में मवेशियों की चोरी और अपहरण करने वाले सशस्त्र गिरोहों से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने जमफारा के एक गांव में हमला कर दिया। इस हमले में 10 किसानों की मौत हो गई।

ये भी देखें:पैन-आधार लिंकः 6 महीने और बढ़ी समयसीमा

पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहू ने बताया कि बंदूकधारियों ने शनिवार को प्याज के खेत में हमला कर दिया और काम कर रहे किसानों की हत्या कर दी।

ये भी देखें:अल नीनोः ज्यादा चलेगी लू, बारिश होगी कम

शेहू ने बताया, ‘‘ हमें खबर मिली है कि कवारे में डाकुओं ने 10 लोगों की हत्या कर दी।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story