TRENDING TAGS :
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों ओर बनेगा औद्योगिक गलियारा
डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर में शीघ्र ही लगभग 500 करोड़ रुपए का और निवेश आएगा। अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन तथा यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन के बेहतर माहौल के कारण होटल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने राज्य में निवेश करने में रुचि दिखाई है।
लखनऊ: डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर में शीघ्र ही लगभग 500 करोड़ रुपए का और निवेश आएगा। अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन तथा यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन के बेहतर माहौल के कारण होटल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने राज्य में निवेश करने में रुचि दिखाई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। यह गलियारा यूपीडा द्वारा विकसित किया जाएगा। उन्होंने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा गंगा एक्सप्रेस-वे पर योजना बनाकर तेजी से काम करने को कहा हे।
ये भी देंखे:वीडियो में देखें पूनम पांडे ने कैसे पाकिस्तान की इस हरकत का दिया करारा जवाब
निवेश मित्र-सिंगल विण्डो पोर्टल पर अब तक 45 हजार 59 आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद 33 हजार 655 आवेदकों को अनापत्ति भेजे जा चुके है तथा 6 हजार 337 को जारी करने की तैयारी है। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-1 में 29 हजार 41 करोड़ रुपए के निवेश वाली 29 परियोजनाओं में काम भी षुरू हो चुका है।
प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए, इसके लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग नियमों का सरलीकरण किया गया है। अधिकारियों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की क्वेरी का समाधान एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाए। इंस्पेक्शन के नाम पर किसी भी निवेशक का उत्पीड़न न किया जाए।
ये भी देंखे:पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, हिज्बुल के आतंकियों को घेरा
इसके अलावा सरकार फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेशकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लए आलू उत्पादकों सहित किसान को भी बढावा देने की योजना बना रही है। फार्मास्यूटिकल, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा दुग्ध विकास के क्षेत्र में निवेशकों के अनुरूप वातावरण बनाने के लिए मुख्यमंत्रनवम्बर महीने में कराने के लिए लिए तैयारियां जल्द ही षुरू की जाएगी।