×

लापरवाही बनी लाखों के नुकसान का सबब, कई दुकानें आग में जलकर राख

इटावा शहर में स्थित भिण्ड ग्वालियर बस स्टैंड पर कल देर रात एक दुकान में सिलेंडर में गैस लीक के कारण आग लग गयी जिससे दुकानों  में रखा लाखों का समान चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया।

SK Gautam
Published on: 26 April 2019 5:28 PM IST
लापरवाही बनी लाखों के नुकसान का सबब, कई दुकानें आग में जलकर राख
X

इटावा: देर रात इटावा कोतवाली क्षेत्र के ग्वालियर भिण्ड बस अड्डा पर स्थित जलपान की दुकानों में भीषण आग लग गयी, जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। यह आग गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी।

इटावा शहर में स्थित भिण्ड ग्वालियर बस स्टैंड पर कल देर रात एक दुकान में सिलेंडर में गैस लीक के कारण आग लग गयी जिससे दुकानों में रखा लाखों का समान चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया। यहां स्थित सभी दुकानें टीन सेड और बांस के टट्टर की बनी हुई थी।

ये भी देखें : जानिए क्यों अब पाकिस्तान में किन्नर पहनेंगे पुलिस की वर्दी

जिसके वजह से एक दुकान में आग लगने के बाद उससे सटी सभी दुकानों में भी आग लग गयी जैसे ही आग लगने की सूचना दमकल विभाग को लगी दमकल ने आकर बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस भीषण आग में हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है लेकिन छोटे दुकानदारों को इस अग्नि कांड से लाखों का नुकसान होगया है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story