TRENDING TAGS :
सूदखोरों से तंग आकर इस युवक ने उठाया ऐसा कदम, जानकर कांप उठेगी रूह
कोटेदार राम अवतार ने बताया कि बंडा कस्बे से रोहित सिंह और नन्हे सिंह से 60 हजार रूपए ब्याज पर पैसे लिए थे। काफी वक्त से पैसे दिए जा रहे है। 70 हजार रूपए दे चुके है। लेकिन रोहित सिंह और नन्हे सिंह कहते है कि अभी 1 लाख 60 हजार रूपए बाकी है।
शाहजहांपुर: सूदखोरों से परेशान एक कोटेदार ने शारदा नहर मे छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन तभी उधर से सिख समुदाए का एक युवक रास्ते से गुजर रहा था।
उसने उसे छलांग लगाते देख लिया और उसके बाद वह भी बिना कुछ सोचे समझे नहर में छलांग कूद पड़ा और फिर कोटेदार को बचाकर बाहर निकाल लाया। उसके बाद से इलाके भर में इस घटना की चर्चा है।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर-अस्पताल में डॉक्टर के इलाज ना करने युवक की मौत पर हंगामा
ये है पूरा मामला
थाना बंडा के घन श्यामपुर निवासी राम औतार गांव के कोटेदार है। उसने आज साइकिल से घर जाते वक्त रास्ते में ही शारदा नहर मे छलांग लगा दी। गनीमत रही कि उस वक्त रास्ते से एक सिख समुदाए का युवक गुजर रहा था।
उसने छलांग लगाते देख लिया। उसने भी नहर छलांग लगा दी और आत्महत्या करने के लिए कूदे कोटेदार को बचा लिया। नहर के किनारे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और कोटेदार को बचाकर जब नहर से बाहर लाए और उसके बाद आत्महत्या के पीछे का कारण पूछा तो हैरान करने वाला था।
कोटेदार राम अवतार ने बताया कि बंडा कस्बे से रोहित सिंह और नन्हे सिंह से 60 हजार रूपए ब्याज पर पैसे लिए थे। काफी वक्त से पैसे दिए जा रहे है। 70 हजार रूपए दे चुके है। लेकिन रोहित सिंह और नन्हे सिंह कहते है कि अभी 1 लाख 60 हजार रूपए बाकी है।
जब हम गांव मे कोटा बांटने के लिए गोदाम से कोटे राशन गाड़ी से लेकर आते है। तब गोदाम के बाहर ही रोहित सिंह और नन्हे सिंह खड़े हो जाते है। जैसे ही गाड़ी गोदाम से बाहर निकलती है वैसे ही गाड़ी से वो लोग गल्ला निकाल लेते है।
गोदाम प्रभारी से भी शिकायत की लेकिन दबंग होने के कारण हमें भी चुप रहने की बात कहते थे। बीते रविवार को दोनों लोग मेरे घर आए थे और पैसे कि मांग कर रहे थे। गालीगलौज करते है। इसलिए तंग आकर हमने नहर में छलांग लगा दी।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर : अरे मंत्री जी ने इस विवाह में दहेज में ये क्या दे दिया
अनजान शख्स को बचाने के लिए नहर में लगा दी छलांग
वहीं कोटेदार को बचाने वाले सुखवीर सिंह के मुताबिक वह रास्ते से आ रहा था तभी एक शख्स नहर मे छलांग लगाते देखा। हमें तैरना आता था इसलिए हम बचाने के लिए कूद गए। जिसके लिए हम नदी में कूदे थे। वो मकसद पूरा हो गया।
मेरा मकसद था इस शख्स की जान बचाना और जान बचा भी ली। इससे ज्यादा मेरे लिए खुशी की क्या बात होगी। अब बस पुलिस गुजारिश करते है कि ऐसे सूदखोरों पर कड़ी कार्यवाई करें।
इस मामले में इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना संज्ञान में आई है। कोटेदार से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कल कार्यवाई की जाएगी।