×

सावधान! ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो हो जाइए सर्तक, ये गाडियां हैं कैंसिल

इसलिए अगर आपने 25 से 26 मई के बीच रेलवे की गाड़ी से कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। नीचे कैंसिल गाड़ियों की पूरी जानकारी दी गई है

Shivakant Shukla
Published on: 22 May 2019 2:17 PM GMT
सावधान! ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो हो जाइए सर्तक, ये गाडियां हैं कैंसिल
X

लखनऊ: उत्तर रेलवे के सहारनपुर-अम्बाला मार्ग पर गर्डर बदलने के लिए 26 मई को मेगा ट्रेफिक ब्लाॅक किया जाएगा। वरारा और केसरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 283 के एक स्पेन के गर्डर बदलने के लिए ब्लाॅक लिया जाना है। इसके चलते रेलवे ने अपनी कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है।

इसलिए अगर आपने 25 से 26 मई के बीच रेलवे की गाड़ी से कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। नीचे कैंसिल गाड़ियों की पूरी जानकारी दी गई है, जिसमें अपनी ट्रेनों के नाम देखकर यात्री वैकल्पिक साधन का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भी ईवीएम का ‘खौफ’, दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं विपक्षी

कैंसिल ट्रेनें

25 मई को चलने वाली 14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस

26 मई को चलने वाली 14609 ऋषिकेश - श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा हेमकंट एक्सप्रेस

26 मई को चलने वाली 64502 अम्बाला-सहारनपुर एमईएमयू

26 मई को चलने वाली 12063 हरिद्वार-ऊना लिंक एक्सप्रेस

27 मई को चलने वाली 12064 ऊना-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस

25 मई को चलने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस

23 मई को चलने वाली 14618 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस

24 मई को चलने वाली 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ एक्सप्रेस

26 मई को चलने वाली 15904 चंडीगढ-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस

25 मई को चलने वाली 12357 कोलकत्ता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस

27 मई को चलने वाली 12358 अमृतसर-कोलकत्ता दुर्गियाना एक्सप्रेस

25 मई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस

27 मई को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जन नायक एक्सप्रेस

26 मई को चलने वाली 14522 अम्बाला-दिल्ली एक्सप्रेस

26 मई को चलने वाली 14521 दिल्ली-अम्बाला एक्सप्रेस

26 मईको चलने वाली 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस

26 मई को चलने वाली 14681 नई दिल्ली-जलंधर सिटी एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें— माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम , शिखर पर पहुंचने को बेताब पर्वतारोही

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां

26 मई 2019 को चलने वाली 64513 सहारनपुर-नंगलडैम पैसेंजर सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

26 मई को चलने वाली 54541 मेरठ सिटी-अम्बाला पैसेंजर सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 54540ध्54539 अम्बाला-हजरत निजामुद्दीन-अम्बाला पैसेंजर अम्बाला-सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 14712ध्14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 12054ध्12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 64561 दिल्ली-अम्बाला पैसेंजर सहारनपुर-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 24887 हरिद्वार-बाडमेर एक्सप्रेस हरिद्वार-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 24888 बाडमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस अम्बाला-हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंड़ीगढ-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 15011 लखनऊ-चंड़ीगढ एक्सप्रेस सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

26 मई को चलने वाली 54542 अम्बाला-मेरठ सिटी पैसेंजर अम्बाला-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।

ये भी पढ़ें— जब रसोई घर में दिखा मगरमच्छ, परिवार वालों का तब ये हुआ हाल

चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नहीं आएगी सरयू-यमुना एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने परिचालन संबंधी दिक्कतों की वजह से अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली सरयू -यमुना एक्सप्रेस को गुरुवार को निरस्त कर दिया है। इसलिए यह ट्रेन शुक्रवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि परिचालन संबंधी दिक्कतों की वजह से अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस को गुरुवार को निरस्त कर दिया गया है। इसलिए यह ट्रेन शुक्रवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी। इसी तरह से जयनगर से चलने वाली सरयू- यमुना एक्सप्रेस का संचालन 25 मई को निरस्त रहेगा। इसलिए यह ट्रेन 26 मई को चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी।

उन्होंने बताया कि अचानक ट्रेन के निरस्त हो जाने से आरक्षित टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा वाराणसी से जोधपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस मरम्मत कार्यों की वजह 24 मई को बदले रूट राई के बाग स्टेशन (राजस्थान) के रास्ते जोधपुर जाएगी।

ये भी पढ़ें— चुनाव में हारे-जीते नेताओं की मददगार बनेगी होम्योपैथी, जानें कैसे?

उतरेटिया-श्रीराजनगर रूट की 15 ट्रेनों में लगेंगे इलेक्ट्रिक इंजन

उत्तर रेलवे प्रशासन उतरेटिया से श्रीराजनगर रूट की 15 ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगाएगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। इस रूट का जल्द ही रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण करेंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने बुधवार को बताया कि उतरेटिया से श्रीराजनगर रूट की 15 ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है।

उन्होंने बताया कि उतरेटिया-श्रीराजनगर रूट का जल्द ही रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण करेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिलते ही 14259/60 एकात्मकता एक्सप्रेस, 22407/08 वाराणसी -आंनद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस,14207/08 पदमावत एक्सप्रेस,12183/84 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस,14203/04 वाराणसी इंटरसिटी, 14265/66 जनता एक्सप्रेस, 13005/06 पंजाब मेल, 54255/56 लखनऊ -वाराणसी पैसेंजर,12355/56 अर्चना एक्सप्रेस, 14219/20 वाराणसी इंटरसिटी, 12875/76 नीलांचल एक्सप्रेस,12173/74 उद्योगनगरी एक्सप्रेस, 54293/94 लखनऊ- प्रतापगढ़ पैसेंजर,14123/24 प्रतापगढ़- कानपुर इंटरसिटी, 14257/58 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर इस रूट पर चलाया जाएगा। यह रूट चारबाग रेलवे स्टेशन से पंजाब तक का पहला रूट होगा जिस पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलेंगी।

दरअसल,उतरेटिया-श्रीराजनगर रूट पर रेलवे की योजना अभी करीब 25 ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की है। फिलहाल उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के लिए इस रूट पर जल्द ही 25 इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों को दौड़ाना एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि अभी रेलवे के पास डीजल इंजनों की भरमार है। इसलिए उतरेटिया-श्रीराजनगर रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें धीरे-धीरे ही बढ़ेंगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story