TRENDING TAGS :
CDO की प्रेरणा से खोली गयी जनपद की तीसरी प्रेरणा कैंटीन, मौजूद हुए ये लोग
प्राप्त होने वाली आय से समहू की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकेगी। इसी क्रम में महोदया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को निर्देशित किया गया कि ब्लाक-सरवनखेडा को प्रेरणा ब्लाक बनाया जाये
कानपुर देहात: शासन की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूहों की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के माध्यम से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की प्रेरणा से ब्लाक मैथा की ग्राम पंचायत-मांडा जनपद कानपुर देहात की तीसरी प्रेरणा कैंटीन एवं ब्लाक की दूसरी प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गयी है। प्रेरणा कैंटीन का संचालन विकास खंड मैथा के अंतर्गत गठित तारा महिला स्वयं सहायता समूह की संचालिका शिशिर भारती द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:बम से अलर्ट 4 फ्लाइट्स: एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, बोला- बचा सकते हो तो बचा लो
kanpur-dehat (PC: social media)
समहू की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकेगी
यहाँ से प्राप्त होने वाली आय से समहू की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकेगी। इसी क्रम में महोदया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को निर्देशित किया गया कि ब्लाक-सरवनखेडा को प्रेरणा ब्लाक बनाया जाये एवं ब्लाक में संचालित कार्यालयों में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे-फाइल कवर, पेन, पेंसिल इत्यादि का क्रय भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही किया जाये। साथ ही साथ मिशन शक्ति के सम्बन्ध में समूह की महिलाओं से वार्ता करते हुए उन्हें अन्य कार्यों जैसे स्वेटर बुनाई, सिलाई, कढ़ाई इत्यादि करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
kanpur-dehat (PC: social media)
ये भी पढ़ें:लखनऊः सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष और उनके साले के खिलाफ केस दर्ज
जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा ब्लॉक परिसर में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण का भी जायजा लिया गया। ब्लाक परिसर में 27 महिलाओं को सिलाई सिखाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके क्रम में महोदया द्वारा महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाएं सिलाई के माध्यम से भी स्वावलंबी बनकर परिवार को आगे बढ़ाने में सहयोगी बन सकती है साथ ही साथ रोजगार प्राप्त करने के साथ साथ महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन सकेगी। इस अवसर पर डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, बीडीओ, ग्राम सचिव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।