×

इस पुलिसकर्मी के दरियादिली देख आप भी सैल्यूट करने को हो जाएंगे मजबूर

एसपी एस चिनप्पा का कहना है काफी देर से अपनी फरियाद सुनाने के लिए दिव्यांग युवक लाईन मे लगा था। इसलिए उसकी परेशानी को देखते हुए उसे अपनी फरियाद सुनाने का पहले मौका दिया। उसकी शिकायत का जल्द निस्तारण किया जाएगा।

Roshni Khan
Published on: 29 Jun 2019 4:53 PM IST
इस पुलिसकर्मी के दरियादिली देख आप भी सैल्यूट करने को हो जाएंगे मजबूर
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर के एसपी की दरियादिली एक बार फिर देखने को मिली। अपने आफिस मे बैठे एसपी फरियादियों की फरियाद सुनने मे मशगूल थे। उन्होंने देखा कि एक फरियादी व्हीलचेयर पर बैठा काफी देर से अपनी बारी का इंताजर कर रहा है।

उन्होंने सभी फरियादियों को रोककर अपने पीआरओ से बोलकर उस दिव्यांग फरियादी को पहले बुला लिया और उन्होंने उसकी फरियाद सुनी और उसको जल्द शिकायत का निस्तारण करने का फरमान सुनाया।

ये भी देंखे:धारा 370 को हटाने के लिए उपयुक्त कदम उठाएगी सरकार: राम माधव

दरअसल एसपी एस चिनप्पा अपने तीखे तेवर और इमानदार छवी वाले अधिकारी जाने जाते है। आज वह अपने तय समय पर एसपी आफिस मे बने अपने आफिस मे बैठे थे। बाहर फरियादियों की लंबी लाइन लगी थी। एक के बाद एक फरियादी आते एसपी के सामने अपनी बात रखते और चले जाते। अचानक एसपी की नजर सीसीटीवी से कनेक्ट एलसीडी पर पङी तब उन्होंने सभी फरियादियों को रोक देने की बात की।

पीआरओ को बुलाया और कहा कि आफिस के बाहर लाईन मे लगे व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग शख्स को पहले लेकर आओ। फिर क्या था पीआरओ ने गेट खोलकर सबसे दिव्यांग शख्स को बुलाया और उसको एसपी के पास लेकर गए। दिव्यांग युवक थाना सदर बाजार के कचहरी चौकी इलाके का निवासी है।

ये भी देंखे:इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पुलिस से भिड़े छात्र, कई नेता हिरासत में

दिव्यांग ने एप्लीकेशन एसपी को दी। उसके बाद एसपी ने उसकी शिकायत का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। दिव्यांग शख्स जब बाहर आया तब वह एसपी के इस रवैये से बेहद खुश दिखा। उसने एसपी को ढेर सारी दुआएं दी और कहा कि अगर ऐसे साहब जिले मे आते रहे तो किसी की कोई समस्या ज्यादा दिन तक नही रहे सकती।

एसपी एस चिनप्पा का कहना है काफी देर से अपनी फरियाद सुनाने के लिए दिव्यांग युवक लाईन मे लगा था। इसलिए उसकी परेशानी को देखते हुए उसे अपनी फरियाद सुनाने का पहले मौका दिया। उसकी शिकायत का जल्द निस्तारण किया जाएगा।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story