×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस स्कूल ने 4 साल की बच्ची को किया टर्मिनेट, पिता ने की शिकायत

देश में कोरोना महामारी के चलते अब लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई का नुक़सान न हो इसके लिए अधिकांश स्कूलों ने आनलाइन पढ़ाई कराने की व्यवस्था की है, लेकिन जब एक पिता ने आनलाइन शिक्षा के बारे में स्कूल से जानकारी करनी चाही तो पहले तो स्कूल कोई सही जवाब नहीं दिया।

Vidushi Mishra
Published on: 28 April 2020 6:36 PM IST
इस स्कूल ने 4 साल की बच्ची को किया टर्मिनेट, पिता ने की शिकायत
X

मेरठ। देश में कोरोना महामारी के चलते अब लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई का नुक़सान न हो इसके लिए अधिकांश स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई कराने की व्यवस्था की है, लेकिन जब एक पिता ने आनलाइन शिक्षा के बारे में स्कूल से जानकारी करनी चाही तो पहले तो स्कूल कोई सही जवाब नहीं दिया और उसके बाद स्कूल के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए गए तो स्कूल ने 4 साल की बच्ची को ही स्कूल से टर्मिनेट करते हुए पिता को मेल करके जानकारी दे दी।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी एक्टर इरफान खान की तबीयत गंभीर, ICU में भर्ती

जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की

आपको बता दें के माल रोड स्थित चिराग जूनियर स्कूल से जुड़ा है पीएल शर्मा रोड पर रहने वाले अंकुर बंसल की 4 वर्षीय पुत्री चिराग स्कूल में LKG की छात्रा है। । बच्ची के पिता ने अब जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है अब देखना यह होगा ऐसे स्कूल के खिलाफ शासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी।

पिता ने अधिकारियों को मेल कर ये की शिकायत---

महोदय,

निवेदन है मेरी बेटी आन्या बंसल उम्र 4 वर्ष 'चिराग जूनियर स्कूल' मेरठ कैंट मे LKG की छात्रा है जैसा कि लोकडाउन के चलते सभी स्कूल ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं उसी क्रम में मेरे द्वारा स्कूल के नंबर पर कॉल किया गया तो जवाब मिला की आप स्कूल की बुक सेट बाजार से खरीद लें जबकि लॉकडाउन के चलते सभी दुकाने बंद है।

ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोडल अधिकारी ने क्वारनटीन सेंटर का किया निरीक्षण

उसके बाद मैंने स्कूल के फेसबुक पेज पर कमेंट लिखा की स्कूल द्वारा किसी भी टीचर एवं अन्य का नंबर मुहैया नहीं कराया गया है जिससे हमें यह ज्ञात हो सके कि स्कूल द्वारा किस तरह से बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी तो इसके जवाब में मुझे स्कूल द्वारा मेल प्राप्त हुआ है कि आपने हमारे स्कूल की फेसबुक पेज पर स्कूल को डिफेम किया है।

इसलिए हमने आपके बच्चों को ऑफिशियल टर्मिनेट कर दीया हैं आप किसी अन्य स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला कराले, इस मुश्किल की घड़ी में जहां पूरा देश परेशान है इतनी भयंकर बीमारी कोरोना से वही यह प्राइवेट स्कूल पैरंट्स को फाइनैंशल एवं मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं..

कृपया जल्द से जल्द चिराग जूनियर स्कूल मेरठ कैंट पर विभागीय कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाने की कृपया करेंl

'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ'

अंकुर बंसल

बच्ची के पिता

ये भी पढ़ें...देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1543 नए केस आए सामने- स्वास्थ्य मंत्रालय

रिपोर्ट : सादिक़ खान



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story