TRENDING TAGS :
हजारों की संख्या में कन्नौज पहुंचे लोग, स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर की स्क्रीनिंग
रविवार को जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस की दहशत के चलते दूसरे शहरों में काम धंधा छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं। हजारों की तादात में महाराष्ट्र से लोग कन्नौज पहुंचे। इतनी तादाद में लोगों के वापस आने से लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं।
कन्नौज: रविवार को जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस की दहशत के चलते दूसरे शहरों में काम धंधा छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं। हजारों की तादात में महाराष्ट्र से लोग कन्नौज पहुंचे। इतनी तादाद में लोगों के वापस आने से लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। स्टेशन पर सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।
जनता कर्फ्यू का एलान होने के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली समेत कई राज्यों में काम करने वाले लोग घर वापस लौटने लगे है। बाहर से आने वाले लोगों से गांव वाले दहशत में है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर तैनात रही। रविवार की सुबह कालिंद्री से कुछ लोग ही वापस आए। लेकिन दोपहर बाद आई बांद्रा-लखनऊ आधी से ज्यादा ट्रेन यहां खाली हो गई। स्टेशन पर भीड़ देखकर जीआरपी-आरपीएफ के पसीने छूट गए। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें...कोरोना वायरस: कांग्रेस ने मोदी सरकार के सामने रखी ये बड़ी मांगें, कहा….
इसके बाद एक-एक कर लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जानकारी के मुताबिक यहां पर कन्नौज के अलावा हरदोई, बांगरमऊ, औरैया समेत कई जिलों के लोग उतरे हैं। सीएमओ डॉ कृष्ण स्वरूप ने बताया कि करीब 750 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।
स्क्रीनिंग से बचने के लिए बीच रास्ते ही रोक दी ट्रेन
मुम्बई से आ रहे अपनों को यहां उतारने के लिए कई लोग स्टेशन पर मौजूद थे। स्टेशन पर स्क्रीनिंग के लिए मौजूद मेडिकल स्टाफ को देखकर उन्होंने ट्रेन में सवार अपनों को इसकी खबर कर दी। ऐसे में ट्रेन में मौजूद लोगों ने स्क्रीनिंग से बचने के लिए ट्रेन को शहर से पहले ही वैक्यूम काटकर रोक लिया और बीच रास्ते ही उतर गए। इससे ट्रेन को स्टेशन पर आने में काफी देरी हुई। यहां उतरे मुसाफिरों ने जब यह बात बताई तो रेलवे पुलिस की टीम के चेहरे का रंग उड़ गया।
यह भी पढ़ें...बड़ी खबर: डॉक्टर की वजह से जर्मनी की चांसलर मर्केल क्वॉरनटीन में गई, अब…
खुरर्मपुरवा गांव में बुखार पीड़ित मिलने से हड़कंप
जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के खुरर्मपुरवा गांव रविवार को तीन लोग मुम्बई से लौट कर आए थे। जिसके बाद तीनों को सर्दी-जुकाम व बुखार की शिकायत हो गई। इससे गांव में दहशत फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने एसपी को फोन कर शिकायत की। इसके बाद गुरसहायगंज पुलिस ने तीनों का चेकअप कराया।
यह भी पढ़ें...कोरोना पर मालिनी अवस्थी ने गाया ये गाना, PM मोदी ने किया शेयर
लेकिन कालिंदी का ध्यान नहीं
दिल्ली से फर्रुखाबाद के रास्ते कन्नौज होकर क्लीन्द्री कानपुर तक जाती है। इसमें दिल्ली से आने वालों की संख्या अधिक होती है। रविवार सुबह 9 बजे करीब आई ट्रेन में 400 यात्री उतरे होंगे, लेकिन स्वास्थ्य महकमे ने स्क्रीनिंग नही कराई।