×

आकाशीय बिजली का तांडव: तीन लोगों की मौत, कई लोग घायल

ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस चौकी सूची इन्चार्ज देवेन्द अवस्थी ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Newstrack
Published on: 23 Aug 2020 9:10 PM IST
आकाशीय बिजली का तांडव: तीन लोगों की मौत, कई लोग घायल
X
Death From Lightning

रायबरेली: सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी अन्तर्गत गोठिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान पारसनाथ बाजपेयी की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम समेत पुलिस चौकी सूची इन्चार्ज देवेन्द्र अवस्थी ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस घटना से ग्रामीणों में हडकंप मच गया।

आकाशीय बिजली गिरने से टूटी पेड़ की डाल

ग्राम सभा गोठिया में गाव के किनारे महुआ की बाग है। जहां पर गाव के महिलाएं व बच्चे जानवर चरा रहे थे। तभी तेज बारिश होने लगी। बरसात से बचने के लिए सभी जानवर चरा रहे लोग महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गयी। आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ की एक डाल टूट कर गिर गयी।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन: अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ ऐक्शन, इनामी बदमाश समेत 3 गिरफ्तार

Death From Lightning Death From Lightning

जिससे पेड़ के नीचे खड़े सभी लोग दब गए। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। तब तक अंजली पुत्री अमृतलाल (20) वर्ष, दीपांशी (16) पुत्री शिव कुमार व कमला (55) पत्नी श्यामलाल की मौके पर मौत हो गयी। जब कि गांव की कुमकुम (20) पुत्री शमशेर पाल, रामपती (50) पत्नी रामेश्वर, गोलू (16) पुत्र रामप्रकाश, आदि आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सीएम योगी ने दिए मृतकों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का निर्देश

Death From Lightning Death From Lightning

वंही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी आशीष सिंह व तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतकों को दैवी आपदा राहत कोष के अंतर्गत मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए व घायलों को बारह-बारह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचकर घटना से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- AAP नेता का बड़ा आरोप, कहा- चेतन चौहान की हुई हत्या, दर्ज कराऊंगा FIR

सीएम योगी ने आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत पर दुख जताया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने के लिए निर्देश भी दिए। सीएम योगी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वो पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story