×

Hathras News: माहौल बिगाड़ने के लिए मंदिर की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस बल मौजूद

Hathras News: जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समामई में कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त की हनुमान जी ,शनि देवा व भैरों बाबा की मूर्तियां।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मूर्तियां बदलने की जा रही है तैयारी।मौके पर पुलिस फोर्स तैनात।

G Singh
Published on: 21 July 2023 1:18 PM IST
Hathras News: माहौल बिगाड़ने के लिए मंदिर की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस बल मौजूद
X

Hathras News: जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समामई में कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त की हनुमान जी ,शनि देवा व भैरों बाबा की मूर्तियां।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मूर्तियां बदलने की जा रही है तैयारी।मौके पर पुलिस फोर्स तैनात।

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव समामई में एक मंदिर है। इसमें हनुमान जी, भैरव बाबा और शनिदेव की मूर्तियां लगी हुई हैं। बृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात को किसी अराजक तत्व ने तीनों मूर्तियों को छतिग्रत कर दिया। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, इस मामले की जानकारी होने पर तुरंत ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। गुस्साए लोगों को जैसे-तैसे शांत किया गया। मंदिर में तीनों देवताओं की नई मूर्ति आनन-फानन में स्थापित कराई गईं। गांव में तनाव के चलते मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान पूनम की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

कोतवाली सासनी प्रभारी एसएचओ केडी शर्मा ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने के लिए मंदिर में लगी तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों देवताओं की नई मूर्तियां स्थापित करा दी गई हैं। वहीं ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। गांव में माहौल शांत है।



G Singh

G Singh

Next Story