×

पकड़ा गया टॉप टेन अपराधी, पुलिस की गोली से हुआ घायल

पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटी गई मोटरसाइकिल मोबाइल फोन 45 सो रुपए नगदी ब एक 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किए हैं ।

Newstrack
Published on: 16 July 2020 5:45 PM IST
पकड़ा गया टॉप टेन अपराधी, पुलिस की गोली से हुआ घायल
X

एटा: जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एटा आगरा मार्ग स्थित क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के समीप बीती रात सवा बारह बजे दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विनय कुमार नामक युवक से उसकी मोटर साइकिल व नगदी, मोबाइल फोन लूट लेने की सूचना देने पर कोतवाली नगर, कोतवाली देहात स्वाट टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करके गांव जाबड़ा के समीप पुल के पास बदमाशों व पुलिस में हुई मुठभेड़ में जनपद फिरोजाबाद का टाप10 बदमाश जुम्मन शाह के वायें पैर में गोली लगने व सिपाही महेंद्र प्रताप के दाहिने हाथ में गोली लगने से दोनों घायल हो गए तथा जुम्मन का एक साथी मौके से हमेशा की भांति भागने में सफल हो गया।

सीएम योगी का बड़ा बयान, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया

पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटी गई मोटरसाइकिल मोबाइल फोन 45 सो रुपए नगदी ब एक 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किए हैं ।

प्रशासन लापरवाह: बच्चों को नहीं मिल रहा मिड डे मिल, शिक्षकों ने उठाया ये कदम

फिरोजाबाद का टॉप टेन अपराधी गोली लगने से घायल

वरिष्ठ अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात्रि सवा बारह बजे एक युवक को लूट कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों तथा पुलिसकर्मियों में हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी तथा एक जनपद फिरोजाबाद का टॉप टेन अपराधी गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस ने उक्त बदमाश से युवक से लूटी गई मोटरसाइकिल नगदी व मोबाइल भी बरामद कर लिया है बदमाशों ने थाना कोतवाली नगर के एटा आगरा मार्ग क्रिश्चियन कॉलेज के समीप उसकी डिस्कवर मोटरसाइकिल ₹4500 नगदी व सैमसंग का मोबाइल लूट लिया था जिसकी सूचना उसने थाना कोतवाली नगर पुलिस को दी।

पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

पुलिस ने तुरंत सक्रिय हो बदमाशों का पीछा किया तथा एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश जुम्मन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है साथ ही मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी महेंद्र भी घायल हुआ है जिसका भी उपचार चल रहा है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर की शिनाख्त जुम्मन शाह पुत्र अमर उद्दीन शाह निवासी ईखू जंगल थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद यह रूप में हुई है।

पेशेवर हिस्ट्रीशीटर अपराधी

यह पेशेवर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा जनपद फिरोजाबाद में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। इस पर डबल मर्डर, हत्या ,लूट ,गैंगस्टर आदि मुकदमा दर्ज है इस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है तथा इसका क्षेत्र में आतंक है। विनय कुमार की तहरीर पर पुलिस लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है उपचार के दौरान उसे जेल भेज दिया जाएगा ।

रिपोर्टर- सुनील मिश्र, एटा

भिखारी बना हीरो: किया कुछ ऐसा, अब पूरी दुनिया में हो रहा इसका नाम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story