×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रायबरेली: जब नौचंदी एक्सप्रेस के सामने आ गई ट्रैक्टर ट्रॉली

सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 14512 आज उस वक्त बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई, जब ट्रेन ट्रैक पर खड़ी ट्राली से टकरा गई। गनीमत रही इस दुर्घटना में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई और ट्रेन थोड़ी देर रुकने के बाद अपने गंतव्य प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Nov 2019 2:28 PM IST
रायबरेली: जब नौचंदी एक्सप्रेस के सामने आ गई ट्रैक्टर ट्रॉली
X

रायबरेली: सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 14512 आज उस वक्त बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई, जब ट्रेन ट्रैक पर खड़ी ट्राली से टकरा गई। गनीमत रही इस दुर्घटना में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई और ट्रेन थोड़ी देर रुकने के बाद अपने गंतव्य प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

सहारनपुर से चलकर प्रयागघाट जाने वाली 14512 नौचंदी एक्सप्रेस आज जैसे ही रायबरेली रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ कर जमालपुर पहुँची वैसे ही ट्रैक पर खड़े ट्राली से टकरा गई। हादसे में गनीमत यह रही कि कोई हताहत नही हुआ। ट्रेन के टकराने की सूचना से जहाँ रेलवे में हड़कंप मच गया वही स्थानीय भदोखर पुलिस भी मौके पर पहुँची। रेलवे के अधिकारी सूचना पर पहुँचे और ट्रेन की जाँच कर उसे आगे गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें—गौवंशों की ये तस्वीरें रूला देंगी! क्या यही है यूपी सरकार की गौ-सेवा



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story