TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

87 लाख लाभार्थियों को दो माह की अग्रिम पेंशन, सीधे उनके खातों में ट्रांसफर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के 88 लाख से अधिक श्रमिकों के मानदेय को तथा 27.15 लाख मनरेगा मजदूरों को देय 611 करोड़ रुपए की मजदूरी का सीधे उनके खातों में भुगतान कराया गया है। विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन, कुष्ठावस्था आदि के लगभग 87 लाख लाभार्थियों को दो माह की अग्रिम पेंशन सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई है।

राम केवी
Published on: 10 April 2020 6:27 PM IST
87 लाख लाभार्थियों को दो माह की अग्रिम पेंशन, सीधे उनके खातों में ट्रांसफर
X
वाह योगी वाह: छात्रों के मसीहा बने CM, 300 बसें भेज कर ऐसे की मदद

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जिनकी आजीविका प्रभावित हो रही है, उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गई थी। कमेटी की संस्तुति के क्रम में यह आर्थिक सहायता दैनिक मजदूरी करने वाले प्रदेशवासियों को उपलब्ध करायी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 की वैश्विक महामारी के संकट के समय केन्द्र व राज्य सरकार जनता की हर सम्भव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से किसानों व प्रधानमंत्री जनधन योजना की महिला खाताधारकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 03 निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिए जाने की भी व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में 11 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों के खाते में धनराशि दी गई है। इस योजना से 20 लाख से अधिक निर्माण श्रमिक लाभान्वित होंगे। ठेला, खोमचा, रेहड़ी आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, रिक्शा, आटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, मण्डी में कार्यरत पल्लेदार आदि दैनिक रूप से मजदूरी करने वाले लोगों का सर्वे कराकर, इनके भरण-पोषण के लिए 01-01 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

611 करोड़ सीधे खातों में ट्रांसफर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के 88 लाख से अधिक श्रमिकों के मानदेय को तथा 27.15 लाख मनरेगा मजदूरों को देय 611 करोड़ रुपए की मजदूरी का सीधे उनके खातों में भुगतान कराया गया है। विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन, कुष्ठावस्था आदि के लगभग 87 लाख लाभार्थियों को दो माह की अग्रिम पेंशन सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई है। राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से अन्त्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा श्रमिकों, श्रम विभाग के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों व नगर विकास विभाग के अन्तर्गत दिहाड़ी मजदूरों को निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा कदम, 15 लाख लोगों के खाते में ट्रांसफर किये गए इतने रुपए

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे ही कोरोना महामारी को रोकने में सफलता मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें। अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। मास्क अथवा किसी भी स्वच्छ कपड़े द्वारा चेहरे को अच्छी तरह से ढककर ही घर से बाहर निकलें।

कंट्रोल रूम के माध्यम से समाधान

कार्यक्रम को नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि प्रत्येक नगर निकाय में एक कन्ट्रोल रूम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। लाॅक डाउन के दौरान आम जनमानस को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पथ विक्रेताओं को, डोर स्टेप डिलीवरी से जोड़ा गया है। लगभग 60 हजार स्ट्रीट वेण्डर, डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित कर रहे हैं। इससे जनमानस को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो रहीं। साथ ही, दैनिक श्रमिकों को लॉक डाउन में जीविकोपार्जन का माध्यम भी प्राप्त हुआ है। शहरी क्षेत्रों में असहाय व निर्बल वर्ग के लिए लगभग 2800 स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

CM योगी के सख्त निर्देश: अधिकारी हो जाएँ अलर्ट, इन क्षेत्रों पर रखें कड़ी नजर

इससे औसतन 6 लाख से अधिक फूड पैकेट प्रतिदिन जरूरतमन्द परिवारों को शहरी क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने आवास विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री जी को दो करोड़ एक लाख रुपए का चेक भेंट किया।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story