×

स्थानांतरित शिक्षकों पर आई बड़ी खबर, नई भर्ती से पहले होंगे कार्यमुक्त

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों के मिलने से पहले इस वर्ष स्थानांतरित हुए माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया जाएगा।

Dharmendra kumar
Published on: 14 Dec 2019 7:55 AM GMT
स्थानांतरित शिक्षकों पर आई बड़ी खबर, नई भर्ती से पहले होंगे कार्यमुक्त
X

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों के मिलने से पहले इस वर्ष स्थानांतरित हुए माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया जाएगा।

दिनेश शर्मा ने उनसे मिलने पहुंचे माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रतिनिध मंडल को दिया। लखनऊ नक्षत्रशाला में डिप्टी सीएम की जनसुनवाई में उनसे मिले संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आॅनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया से स्थानांतरित शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने की मांग की।

यह भी पढ़ें...JDU छोड़ेंगे रणनीतिकार प्रशांत किशोर? अब इस पार्टी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

संघ की 11 सूत्री मांगों पर डॉक्टर दिनेश शर्मा ने विभाग के सचिव को संघ के प्रतिनिध मंडल के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर निदेशक विष्णु कांत पांडेय ने कहा कि वे 16 दिसंबर को इस संबंध में बात करने दिल्ली जाएंगे।

यह भी पढ़ें...संजय गांधी ने छोड़ दी थी पढ़ाई, जानिए कैसे बने थे पायलट

प्रतिनिध मंडल में एमएल दक्ष, सत्य शंकर मिश्र, समोद मिश्र, सुमित शर्मा, सुनील गौतम, नीलम कुमारी, नीती कक्कड़ और ज्योति शर्मा आदि शामिल थे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story