×

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर परेड निकाल कर अग्रिशमनों को दी गई श्रद्धांजलि

आज जिला मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन में 1944 में शहीद हुए अग्रिशामनों की याद में एक परेड आयोजित की गई। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार हुए शामिल

Aradhya Tripathi
Published on: 14 April 2020 6:31 PM IST
अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर परेड निकाल कर अग्रिशमनों को दी गई श्रद्धांजलि
X

एटा: जनपद मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन पर आज अग्निशमन स्मृति दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने वर्ष 1944 में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को फालिन परेड कर श्रद्धांजलि दी।

1944 में शहीद हुए अग्रिशमनों को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 179 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय

आज प्रातः 8 बजे जिला मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन में 1944 में शहीद हुए अग्रिशामनों की याद में एक परेड आयोजित की गई। इस परेड में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार भी शामिल हुए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक के साथ एटा के फायर स्टेशन प्रभारी राहुल कुमार भी मौजूद थे। प्रभारी राहुल कुमार ने भी शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुम्बई भीषण अग्निकांड में हुए शहीद

ये भी पढ़ें- खत्म होती जिंदगियां: पूरी-पूरी बस्तियां तबाही की कगार पर, हालात नहीं काबू में

इस मौके पर उपस्थित एटा के फायर स्टेशन प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को पूरे देश में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मना कर हम वर्ष 1944 में मुंबई में हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए उन 66 अग्रिशमनों को श्रद्धांजलि देते हैं। ज्ञात हो कि मुम्बई में हुए इस भीषण अग्निकांड में जहाज में लगी आग को बुझाते समय 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। हमने आज 14 अप्रैल को पूरे देश में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मना कर उन शहीद अग्रिशमनों को याद किया। इस कार्यक्रम के अवसर परफायर स्टेशन प्रभारी राहुल कुमार सहित तमाम अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सुनील मिश्रा



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story