×

दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी की काटी नाक, फिर दे डाला तीन तलाक

ताजा मामला सीतापुर के खैराबाद कस्बे के तुर्क पट्टी मुहल्ले का है। दहेजलोभी  ने दहेज में बाइक ने मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद उसकी नाक काट दी।

Aditya Mishra
Published on: 7 Aug 2019 6:37 PM IST
दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी की काटी नाक, फिर दे डाला तीन तलाक
X

लखनऊ: तीन तलाक पर बने नए कानून की धज्जियां उड़ाने वाले मामले रोजाना सामने आ रहे है।

ताजा मामला सीतापुर के खैराबाद कस्बे के तुर्क पट्टी मुहल्ले का है।

दहेजलोभी ने दहेज में बाइक ने मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद उसकी नाक काट दी।

फिलहाल महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें...आर्टिकल 370: महाराष्ट्र जैसा होगा कश्मीर, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

ये है पूरा मामला

तुर्कपट्टी की रुखसाना पुत्री भूरे का निकाह 14 मई 2019 को बरकत अली पुत्र सद्दाम के साथ हुआ था।

निकाह के अगले दिन 15 मई को बरकत अपनी दुल्हन को विदाई कराए बगैर बिना बताए ही वहां से चुपचाप चला गया।

रुखसाना के घरवालों ने बरकत के परिजनों से संपर्क किया।

बरकत के घरवालों ने दो टूक कहा कि दहेज में बाइक नहीं मिली है इसलिए वह विदाई नहीं कराएंगे।

रुखसाना का आरोप है कि उसने अपने शौहर को कई बार कॉल किया।

पति ने बाइक नहीं देने का उलाहना दिया। उसके सास, ससुर व चचिया ससुर द्वारा बुरा-भला कहा गया।

इसके बाद उसके बाद ने 3 अगस्त की सुबह 9 बजे रुखसाना के मोबाइल पर कॉल किया।

उसने कहा कि बाइक नहीं मिलने पर वह उसे तीन तलाक दे रहा है।

इतना कहकर मोबाइल पर ही तलाक, तलाक, तलाक बोलकर कॉल फोन काट दिया।

इसके बाद बरकत मंगलवार को रुखसाना से मिलने आया था।

बातचीत के दौरान उसने रुखसाना पर हमला कर दिया। रुखसाना का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें...राखी से 9 दिन पहले चली गई सुषमा, सूनी हो गई इस भाई की कलाई

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story