×

दहल गया यूपी: भयानक हादसे से मचा हाहाकार, मजदूरों की जान पर आई आहत

औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के रीवा से मजदूरों को लेकर हरियाणा के जींद शहर जा रहा कण्टेनर हाइवे किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया।

Shivani
Published on: 20 Aug 2020 3:37 PM GMT
दहल गया यूपी: भयानक हादसे से मचा हाहाकार, मजदूरों की जान पर आई आहत
X
Truck carrying migrant workers got accident in Auraiya 17 injured

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के रीवा से मजदूरों को लेकर हरियाणा के जींद शहर जा रहा कण्टेनर हाइवे किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया। जिससे कण्टेनर चालक व खलासी सहित सवार 32 मजदूरों में से 19 लोग घायल हो गये। घायलों को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया गया। गम्भीरावस्था में 14 लोगों को सैफई रिम्स रेफर कर दिया गया। मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर हालात की जानकारी ली।

यूपी में मजदूरों से भरा कंटेनर ट्रक से भिड़ा, 19 लोग घायल

गैर प्रदेशों से कोरोनाकाल के दौरान पलायन कर अपने घर आ चुके मजदूरों को कम्पनियों ने फिर से बुलाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में हरियाणा के जींद स्थित राठी ग्रुप द्वारा संचालित एक पाॅल्ट्री फार्म के ठेकेदार द्वारा हरियाणा से ही एक ट्रक पलायन कर गये मजदूरों को लेने के लिये मध्य प्रदेश के रीवा शहर भेजा गया था। ट्रक का चालक व खलासी वहां से गुरूवार को 30 मजदूरों को रीवा से लेकर हरियाणा जा रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र के बाबरपुर कस्बे के हाइवे पर पहुॅचा तभी शारदा गेस्ट हाउस के सामने एक अन्य ट्रक द्वारा कट मारने से अनियंत्रित होकर कण्टेनर हाईवे किनारे सीमेंट की चादर लदे खडे ट्राला में घुस गया।

एमपी से हरियाणा जा रहा था मजदूरों से भरा कंटेनर

दुर्घटना होने के बाद कण्टेनर में सवार मजदूरों मैं चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसकी आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुॅचे पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण पाण्डेय, कोतवाली निरीक्षक सुदीप कुमार मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुये हाईवे 108 एम्बुलेंस व पुलिस गाड़ियों से चालक व खलासी सहित 19 घायलों को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर 14 घायलों को सैफई रिफर कर दिया।

घटनास्थल पर एसडीएम समेत कई अधिकारी, पुलिस बल मौजूद

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रमापति, तहसीलदार संध्या शर्मा ने सीएचसी पहुॅचकर घायलों के हालचाल लेते हुये अधीक्षक डा0 विमल कुमार से जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः कभी रिक्शा चलाता था ये खिलाड़ी, अब इस क्रिकेट बोर्ड में मिली बड़ी जिम्मेदारी

ये मजदूर हुए घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

दुर्घटना में चालक नीरज पुत्र सुखवीर निवासी मौझानगांव जिला जींद हरियाणा, खलासी वीरू पुत्र मौजी निवासी पानीपत हरियाणा सहित मजदूर नीरज पुत्र मोहन, शुगम पुत्र विष्णु, राज पुत्र बालो, राहुल पुत्र राजेन्द्र, संतोष पुत्र बबलू, कृष्णा पुत्र रामदयाल, दीपक पुत्र सूर्या, शिवम पुत्र जागेश्वर, आनन्द पुत्र समयलाल, सुरेश पुत्र छोटेलाल, निहाल पुत्र लालबिहारी, राकेश पुत्र गंगादीन, सोनु पुत्र जयराम, चंचल पुत्र रघुवीर, नरेन्द्र पुत्र सुंदरलाल, राहुल पुत्र बद्रीप्रसाद, राहुल पुत्र संतोष, सभी निवासीगण रीवा मध्यप्रदेश घायल हो गए। जिनमें से चालक नीरज, खलासी वीरू, नीरज, शुभम, राज, राहुल, शिवम, आनन्द, सुरेश, निहाल, राकेश, चंचल, नरेन्द्र, राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/VID-20200820-WA0195.mp4"][/video]

ये भी पढ़ेंः बिछी मजदूरों की लाशें: अवैध खनन के दौरान ढही खदान, कई मौतों से मचा कोहराम

क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण पाण्डेय ने दी जानकारी

घटना के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि रीवा से मजदूरों को लेकर हरियाणा के जींद शहर स्थित एक पाॅल्ट्री फार्म जा रहा कण्टेनर बाबरपुर कस्बे के शारदा गेस्ट हाउस के सामने हाईवे पर खड़े एक ट्राला से टकरा गया था। जिसमें 19 लोग घायल हो गये थे। जिन्हें सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया गया है। डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर 14 घायलों को सैफई रिफर कर दिया गया है। ट्राला और कण्टेनर को कब्जे में ले लिया गया है। मजदूरों को बस द्वारा उनके गंतव्य तक पहुॅचाने का इंतजाम किया जा रहा है।

रिपोर्टर -प्रवेश चतुर्वेदी औरैया

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story