×

वाह रे पुलिस: दो हजार न देने पर किया ट्रक का चालान

जिलाधिकारी ने पीड़ित जम्मू-कश्मीर निवासी चालक शकील अहमद की शिकायत पर आरटीओ प्रवर्तक/प्रशासन को आदेशित किया कि कृपया परीक्षण कर नियम संगत समाधान कराएं और जो अभिलेख है उनका चालान न करें। किंतु एंट्री के नाम पर 2000 रुपये अवैध वसूली की शिकायत पर उन्होंने कोई भी न तो आदेश दिया और न ही कोई कार्यवाही की।

SK Gautam
Published on: 22 Oct 2019 8:57 PM IST
वाह रे पुलिस: दो हजार न देने पर किया ट्रक का चालान
X

एटा: जिले में ही नहीं पूरे मंडल में अवैध वसूली के लिए चर्चित एआर टीओ-एटा लछमण प्रसाद ने बीते दिन जनपद में एन्ट्री फीस के 2000 रूपये न देने पर ट्रक के सभी कागज होने के बाद भी वाहन के वैध कागज न पाये जाने का चालान गुंडई के बल पर 20 हजार रुपये का चालान काटकर जबरन ट्रक को बंद करने की शिकायत आज एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती से की है।

जिलाधिकारी ने पीड़ित जम्मू-कश्मीर निवासी चालक शकील अहमद की शिकायत पर आरटीओ प्रवर्तक/प्रशासन को आदेशित किया कि कृपया परीक्षण कर नियम संगत समाधान कराएं और जो अभिलेख है उनका चालान न करें। किंतु एंट्री के नाम पर 2000 रुपये अवैध वसूली की शिकायत पर उन्होंने कोई भी न तो आदेश दिया और न ही कोई कार्यवाही की।

ये भी देखें : मालामाल हो जाएंगे भारतीय, इस रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

ट्रक संख्या जेके 02 सीडी 2755 के चालक शकील अहमद ने बताया कि वह अपने ट्रक से कच्चा माल सेव जम्मू से लेकर कानपुर जा रहा था। रास्ते में 21 अक्टूबर को 2:45 बजे दोपहर एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद ने हमारे ट्रक से रोक लिया और उनके सिपाही ने एंट्री की 2000 रुपये मांगे जब मेरे द्वारा रुपए देने से मना किया तो उसने गाड़ी के सारे कागज ले जाकर एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद को दे दिए।

उन्होंने 2000 रुपये ना देने पर मेरे सारे वेद कागज होते हुए भी चालान काट दिया और का अगर तुम 2000 रुपये नहीं दोगे तो तुम्हें भारी जुर्माना भुगतना होगा। चालान में मेरे पास सारे कागज होते हुए भी उन्होंने कोई भी कार्य नहीं दर्शाए और मेरी फाइल जबरन अपने पास रख लिया।

ये भी देखें : कश्मीर में बड़ी मुठभेड़: सेना और आतंकियों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां

प्रार्थी ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में प्रार्थना की एआरटीओ एटा को तलब कर मेरे कागज दिलाए जाएं और उनके खिलाफ एंट्री के नाम पर 2000 रुपये की अवैध वसूली की कानूनी कार्रवाई की जाए किंतु प्रशासन ने ऐसा कुछ नहीं किया और जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी ट्रक चालक अपने ट्रक को छुड़वाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story