×

मक्के के खेत में तमंचे की नोक पर किया ये काम, शोर हुआ तो भाग गया

पीड़िता के परिजनों ने बताया की गांव का लव कुश मेरी बेटी से काफी दिनों से छेड़छाड़ करता था जिसकी शिकायत हमने उसके परिजनों से भी की थी किंतू बीते दिन तो हद ही हो गई जब उसने हमारी लड़की को रेप के उद्देश्य से तमंचे की नोक पर मक्के के खेत में ले गया

Newstrack
Published on: 20 July 2020 5:56 PM IST
मक्के के खेत में तमंचे की नोक पर किया ये काम, शोर हुआ तो भाग गया
X

एटा। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला समल में बीती सायं लगभग 5:00 बजे गांव के ही एक लड़के ने बकरिया चराकर घर वापस लौट रही गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिक को श्याम सिंह के मक्के के खेत में तमंचे की नोक पर अगवा कर बलात्कार का प्रयास किया प्रयास सफल ना होने पर तथा पीड़िता के शोर करने पर उसके परिजनों तथा गांव के लोगों के आने पर लव कुश नामक युवक तमंचा लहराता हुआ सभी के सामने भाग गया जिसकी सूचना पीड़िता के पिता ने तुरंत 112 नंबर पर दी और पुलिस कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गई |

भक्तों की अजब गुहारः बाबा विश्वनाथ दो कोरोना से मुक्ति अपार

अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए

आज जब पीड़िता अपने परिवार के साथ थाना बागवाला रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो थाना अध्यक्ष इंद्रेश भदौरिया ने उसे थाने से बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया थाने द्वारा पीड़ित पक्ष को भगा देने पर पीड़ित अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे तो अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। मरथरा चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने बताया की ग्राम नगला समल में एक से जातियों में मारपीट की घटना की मुझे जानकारी है अभी तक किसी छेड़छाड़ की कोई जानकारी नहीं है अगर पीड़ित छेड़छाड़ बताता है तो विवेचना कर कार्यवाही की जाएगी |

तमंचे की नोक पर मक्के के खेत में ले गया

पीड़िता के परिजनों ने बताया की गांव का लव कुश मेरी बेटी से काफी दिनों से छेड़छाड़ करता था जिसकी शिकायत हमने उसके परिजनों से भी की थी किंतू बीते दिन तो हद ही हो गई जब उसने हमारी लड़की को रेप के उद्देश्य से तमंचे की नोक पर मक्के के खेत में ले गया | अगर हम लोग समय से ना पहुंचते तो हमारी बेटी के साथ वह बलात्कार करने में सफल हो जाता जबकि पुलिस उक्त घटना की रिपोर्ट निजी स्वार्थों के चलते दर्ज नहीं कर रही है समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के परिजन न्याय की गुहार में अधिकारियों व नेताओं के चौखटो के चक्कर काट रहे हैं।

रिपोर्टर- सुनील मिश्र, एटा

ईरान ने इस गद्दार को दी भयानक मौत, दी थी कमांडर सुलेमानी की जानकारी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story