×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जिले में कोरोना का कहरः कांग्रेस नेता समेत दो की मौत, 18 नए पॉजिटिव मिले

मेरठ जनपद में कोरोना का कहर जारी है। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता समेत दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता के मौत की सूचना से कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं आज 18 नए पॉजिटिव मिले हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 25 Jun 2020 1:39 AM IST
जिले में कोरोना का कहरः कांग्रेस नेता समेत दो की मौत, 18 नए पॉजिटिव मिले
X

मेरठ: मेरठ जनपद में कोरोना का कहर जारी है। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता समेत दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता के मौत की सूचना से कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं आज 18 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर, महिला लेक्चरार,नगर निगम कर्मचारी शामिल हैं।

कांग्रेस नेता की मौत कल देर रात हुई थी। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जनपद में अब तक 63 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि आज 265 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है,जिसमें कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं।जिसके बाद मेरठ में कोरोना मरीजों की संख्या 835 हो गई है। आज 20 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। मेरठ में अब तक कुल 538 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। मेरठ में वर्तमान में 234 सक्रिय केस हैं।

यह भी पढ़ें…राहुल और सोनिया के खिलाफ SC में याचिका, चीन को लेकर लगा है ये आरोप

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी के अनुसार मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र के निवासी 80 ‍वर्षीय आफाक खान(कांग्रेस नेता) सुभारती अस्पताल में भर्ती थे। उनकी कल रात मौत हुई है। आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आफाक खान को उनके परिजनों ने खाँसी की शिकायत पर सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 23 जून की रात्रि में उनका इंतकाल हो गया। सीएमओ डॉ.राज कुमार के अनुसार मृतक के परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन किया जा रहा है। इसके साथ ही इनके सम्पर्को की तलाश की जा रही है। इनके अलावा मेडिकल अस्पताल में भर्ती रोहटा निवासी 59 वर्षीय कोरोना मरीज की कल रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…राहुल और सोनिया के खिलाफ SC में याचिका, चीन को लेकर लगा है ये आरोप

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी के अनुसार आजमिले नए संक्रमितों में मौहल्ला कल्याण सिंह,मवाना निवासी १२ वर्षीय छात्रा समेत कुल आठ महिलाएं शामिल हैं। सुभारती की एक ३४ वर्षीय लेक्चरार,सुभारती पुलिस चौकी पर तैनात ३४ वर्षीय पुलिस सब इंस्पेक्टर,न्यू मोहनपुरी निवासी ५२ वर्षीय व्यक्ति जोकि नगरनिगम में हाउस टैक्स डिपार्टमेन्ट में कार्यरत है की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, डूबी शोक में कांग्रेस

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आफाक खान के निधन के समाचार से कांग्रेस में शोक व्याप्त है। इनके इंतकाल पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुड्डू अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन उत्तर प्रदेश शाहनवाज आलम और पूर्व एमएलसी नसीब पठान ने अपना शोक सन्देश भेज कर अपनी सवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें…MP से बड़ी खबर: मंत्रिमंडल का होगा का विस्तार, ये मंत्री होंगे शामिल

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया की इनके परिवार में दो पुत्र व एक पुत्री हैं, इनके बढ़े बेटे महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे हैं, तथा वर्तमान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कोर्डिनेटर हैं। आफाक खान के हेमवती नंदन बहुगुणा व मोहसिना किदवई से पारिवारिक रिश्ते थे।

उनके इंतकाल पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद,पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी, विनोद मोघा,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, यूसुफ कुरैशी अशोक भारती नसीम कुरैशी, अनिरुद्ध त्यागी,आदित्य शर्मा,सतीश शर्मा, डॉ. प्रदीप अरोड़ा,हेमचन्द ठेकेदार, अब्दुल वाहिद, रोहित राणा, संजय कटारिया गोलू भाई अनिल शर्मा आसाराम सलीम पठान आदि ने उनके इंतकाल पर शोक व्यक्त किया।

रिपोर्ट: सुशील कुमार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story