TRENDING TAGS :
Ambedkar Nagar News: शानो-शौकत के साथ निकला दो मोहर्रम का जुलूस वरूदे कर्बला
Ambedkar Nagar News: इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात।
Ambedkar Nagar News: कर्बला के 72 शहीदों की याद मे जनपद मुख्यालय अकबरपुर के मीरानपुर इमामबारगाह से पूर्वांचल का ऐतिहासिक जुलूस वरूदे कर्बला शुक्रवार रात्रि अंजुमन अकबरिया द्वारा निकाला गया। जो अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ शनिवार सुबह अयोध्या मार्ग स्थित कर्बला मे पहुंचकर समाप्त हुआ।
यह जुलूस इमाम हुसैन के 72 साथियों के साथ कर्बला पहुंचने की याद दिलाता है। दो मोहर्रम को इमाम हुसैन का काफिला कर्बला पहुंचा था, जहां पर इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों ने दस मोहर्रम को दुनिया की अजीम कुर्बानी दी थी जिसे रहती दुनिया तक नहीं भुलाया जा सकता है। अंजुमन अध्यक्ष रेहान जैदी ने बताया कि जुलूस की नकाबत व तकरीर आलीजनाब मौलाना नूरूल हसन व आलीजनाब मौलाना गुलाम मुर्तजा ने व संचालन आरिफ अनवर व जैबी रिजवी ने किया। जुलूस के दौरान शबीह जुलजनाह, शबीह अमारी व अलम मुबारक की जियारत कराई गई। जुलूस में स्थानीय के साथ साथ बाहरी जायरीन बड़ी संख्या मे शामिल रहे।
जुलूस के दौरान अंजुमन रौनके इस्लाम नगपुर जलालपुर, अंजुमन नूरे इस्लाम नगपुर जलालपुर, अंजुमन अकबरिया उस्मांपुर जलालपुर, अंजुमन शमशीरे हैदरी पकरी टांडा, अंजुमन जाफरिया लोरपुर व अंजुमन अकबरिया रजिस्टर्ड अकबरपुर के सदस्यों के नौहा व मातम ने माहौल को गमगीन बना दिया! जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था यातायात व्यवस्था के माकूल इंतेजाम किए गये थे। अंजुमन सचिव रजा अनवर, अलमदार हुसैन, अरबी रिजवी, शुजात हुसैन, गुलाम अब्बास संजय, इफ्तेखार हुसैन, चैधरी सै. आबिस मियां, सै. सज्जाद हुसैन,इम्तियाज हुसैन,परवेज मेंहदी,जामिन,समीर आदि मौजूद रहे।