×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डीएम के लेटर पैड से छेड़छाड़ कर दो छात्रों ने जारी किया छुट्टी का आदेश, आगे हुआ ये

स्कूलों में छुट्टी को लेकर डीएम का फर्जी आदेश जारी करने वाले 12वीं के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों छात्रों ने मौज मस्ती करने के लिए डीएम के पुराने आदेश पत्र के साथ ऐप के माध्यम से छेड़छाड़ की थी।

Aditya Mishra
Published on: 24 Dec 2019 4:09 PM IST
डीएम के लेटर पैड से छेड़छाड़ कर दो छात्रों ने जारी किया छुट्टी का आदेश, आगे हुआ ये
X

नोएडा: स्कूलों में छुट्टी को लेकर डीएम का फर्जी आदेश जारी करने वाले 12वीं के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों छात्रों ने मौज मस्ती करने के लिए डीएम के पुराने आदेश पत्र के साथ ऐप के माध्यम से छेड़छाड़ की थी।

एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने जब इस मामले की जांच की। पूरे मसले पर पर्दा उठा। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों छात्रों को मंगलवार को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रविवार को गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह का एक आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें यह कहा गया था कि सर्दी के कारण 23 और 24 दिसंबर को 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

डीएम का यह कथित आदेश जब प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा तो पता चला कि यह आदेश फर्जी है। इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर डीएम ने खुद इस बात को गलत बताया। इसके बाद डीएम ने इसकी जानकारी एसएसपी को दी।

ये भी पढ़ें...महिलाएं 6 माह का मातृत्व अवकाश मानदेय सहित पाने की हकदार: हाईकोर्ट

23 और 24 दिसंबर की तिथि को ऐप के माध्यम से एडिट किया

एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि जब इस मामले की जांच की गई तो तो यह पूरा प्रकरण फर्जी पाया गया। जिलाधिकारी ने इस तरह के कोई आदेश जारी नहीं किए थे। इस मामले की जांच के बाद 12वीं में पढ़ने वाले 2 छात्रों को गिरफ्तार किया है।

यह दोनों छात्र सेक्टर 12 के एक स्कूल में पढ़ते हैं। छात्रों ने मौज मस्ती के लिए यह खुराफात की और डीएम के पुराने आदेश को कॉपी कर एक ऐप के माध्यम से तिथि में बदलाव किया। इसके बाद 23 और 24 दिसंबर की तिथि को ऐप के माध्यम से एडिट किया।

इस गलत आदेश को छात्रों ने अपने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया। इसके बाद यह फर्जी आदेश वायरल हो गया। इससे जनपद में गलतफहमी फैल गई और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें सामने आई।

ये भी पढ़ें...डीपीआर की कार्यशैली से नाराज होकर सभी अवकाश निरस्त

ऐप के माध्यम से की थी छेड़छाड़

गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ में पता चला कि यह मौज मस्ती करने के लिए 2 दिन की छुट्टी चाहते थे, इस कारण ऐप के माध्यम से तिथि बदल कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।

ऐसा करना बिल्कुल गलत है और जिलाधिकारी के लेटर पैड के साथ छेड़खानी करना गैर संवैधानिक है। इस कारण दोनों छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों को जूविनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अगर इस मामले में किसी और छात्र या किसी की संलिप्तता पाई गई तो उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें...अब आनलाइन मंजूर होंगे शिक्षकों के अवकाश: डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story