TRENDING TAGS :
स्मृति ईरानी के सामने आई महिलाः मैम मेरी बच्ची है, लाइफ का सवाल है आप न्याय करें
बता दें कि आज रायबरेली जिले की सलोन तहसील में अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग करके स्मृति ईरानी जैसे ही बाहर निकली एक महिला ने उनके आगे हाथ जोड़ दिए। वो कहने लगी कि पांच महीने से पति डर के मारे घर छोड़ गए हैं।
रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली और अमेठी पहुंची थी। रायबरेली के सलोन में स्मृति ईरानी मीटिंग करके बाहर निकली थीं कि एक महिला पांच साल की बच्ची को गोद में लेकर उनके सामने पहुंच गई। महिला ने कहा मैम पांच महीने हो गए न्याय नहीं मिला, मैं कहां जाऊं? मैम मेरी बच्ची है, इसकी लाइफ का सवाल है..? दरअस्ल महिला के पति को बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के दबाव में हत्या के फर्जी मामले में फंसाया गया है। ठीक इसी प्रकार का मामला एक सिख परिवार का भी स्मृति के सामने आया।
ये भी पढ़ें:यहां हुई बड़ी किसान पंचायतः किसानों के घरों में अंधेरा, सरकार पर लगाया ये आरोप
स्मृति ईरानी जैसे ही बाहर निकली एक महिला ने उनके आगे हाथ जोड़ दिए
बता दें कि आज रायबरेली जिले की सलोन तहसील में अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग करके स्मृति ईरानी जैसे ही बाहर निकली एक महिला ने उनके आगे हाथ जोड़ दिए। वो कहने लगी कि पांच महीने से पति डर के मारे घर छोड़ गए हैं।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/VID-20201020-WA0055.mp4"][/video]
मैम आपको न्याय दिलाना है, आपसे बहुत अपील करती हूं। न्याय दिलाइए मैम मैं आपसे गुजारिश करती हूं प्लीज। जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि न्याय की जो प्रक्रिया है उसमें मैं सांसद होने के नाते हस्तक्षेप करना मेरे लिए ग़ैर कानूनी होगा। लेकिन मेरा आपसे आग्रह है आपको एसपी साहब सुन लेगे पूरा। मैं जैसे ही कार्य स्थल से निकलूंगी आप रुक कर के एसपी साहब से मिल लेना।
मैम पांच महीने हो गए कातिल पकड़ा नहीं गया, मैं कहां जाऊं मेरी बच्ची है
मैम पांच महीने हो गए कातिल पकड़ा नहीं गया, मैं कहां जाऊं मेरी बच्ची है। इसकी लाइफ का सवाल है। इसके बाद स्वयं स्मृति लाजवाब हो गई, कहा दीदी मैं यही कह रही हूं मैं वही कह रही हूं। क्योंकि एसपी साहब के अन्तर्गत आता है, आप अगर दो मिनट देंगी तो एसपी साहब आराम से आपकी बात सुनेंगे। क्योंकि इन्वेस्टिगेशन की पावर इनके पास है, अरेस्ट की पावर इनके पास है। मेरे पास नही है।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/VID-20201020-WA0038.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें:जय श्रीराम से गूंजा बिहारः योगी के निशाने पर आया लालू कुनबा और विपक्ष
महिला के परिजन ने बताया कि हम लोग आज पांच महीने से दौड़ रहे हैं, मेरे भाई को जबर्दस्ती फंसाया जा रहा है। यहां का भाजपा मंडल अध्यक्ष है गोलू रस्तोगी, जो की सत्ता की हनक में हम लोगों से नाजायज डिमांड कर रहा है। कहता है हम फंसा देंगे। सीडीआर भी पुलिस को निकालकर दिया है, मेरा भाई 10 से 15 किलोमीटर दूर है, लेकिन एक नार्मल एक्सीडेंट को हत्या दिखाकर केवल पैसे के लिए सब किया जा रहा है।
नरेन्द्र सिंह, रायबरेली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।