×

उन्नाव रेप कांड-CBI जांच अपडेट: CBI की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची

सात गाड़ियों से दर्जन भर सीबीआई के अधिकारी घटना करने वाले ट्रक ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन श्रीवास को ले कर कानपूर रोड स्थित मौरंग मंडी पहुंची और मंडी की जगह की तस्दीक करवाई , इसके बाद सीबीआई ट्रक चालक और क्लीनर को लेकर उसे राजेन्द्र चौधरी के पास लेकर पहुंची जहाँ पर उन्होंने मौरंग उतारी थी।

SK Gautam
Published on: 8 Aug 2019 8:22 PM IST
उन्नाव रेप कांड-CBI जांच अपडेट: CBI की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची
X

रायबरेली : उन्नाव रेप कांड की पीड़िता और उसके परिजनों की रायबरेली में हुयी सड़क दुर्घटना में मौत की सीबीआई जाँच के आदेश के बाद सीबीआई लगातार रायबरेली आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज घटना के 12 वें दिन आठवीं बार बारिश के बीच रायबरेली पहुंची।

ये भी देखें : Mee Too की कतार में अब शर्लिन भी आई, इस डायरेक्टर पर लगाये ये गंभीर आरोप

सात गाड़ियों से दर्जन भर सीबीआई के अधिकारी घटना करने वाले ट्रक ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन श्रीवास को ले कर कानपूर रोड स्थित मौरंग मंडी पहुंची और मंडी की जगह की तस्दीक करवाई , इसके बाद सीबीआई ट्रक चालक और क्लीनर को लेकर उसे राजेन्द्र चौधरी के पास लेकर पहुंची जहाँ पर उन्होंने मौरंग उतारी थी।

वहीं सीबीआई राजेंद्र चौधरी से आधा घंटे गहनता से पूछताछ करने के बाद फिर सीबीआई की टीम और फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई सीबीआई ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को दुकान में मौजूद कर्मचारियों से आमना सामना करवाया जिससे यह पता चला की घटना वाले दिन दोनों ने दोपहर में मौरंग उतारी थी।

ये भी देखें : भारत के खिलाफ ये फैसला लेकर इमरान खान ने कर दी बड़ी गलती

वही राजेंद्र चौधरी की मानें तो हमारे दुकान पर आशीष पाल ट्रक लेकर आए थे और सामान उतारा उतारने के बाद 12:30 के करीब वापस फतेहपुर के लिए निकल पड़े हमें दूसरे दिन पता चला कि यह वही ट्रक है जिससे दुर्घटना हो गई

SK Gautam

SK Gautam

Next Story