×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उन्नाव रेप पीड़िता को एयर एम्बुलेन्स से दिल्ली एम्स के लिए किया गया शिफ्ट

बीती 28 जुलाई को रेप पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर यूनिट में पीड़िता व उनके वकील का इलाज चल रहा था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने सोमवार को बताया कि इलाज के बाद पीड़िता की सेहत में सुधार हुआ था और उसने आंखे खोली तथा डॉक्टरों के इशारों को भी समझने की कोशिश की। दोपहर में सुप्रीम कोर्ट का आदेश करीब 2.50 बजे प्राप्त हुआ।

SK Gautam
Published on: 5 Aug 2019 10:22 PM IST
उन्नाव रेप पीड़िता को एयर एम्बुलेन्स से दिल्ली एम्स के लिए किया गया शिफ्ट
X

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया। शाम करीब 6.22 बजे ट्रॉमा से एम्बुलेंस लेकर एयरपोर्ट रवाना हुई। एम्बुलेंस से 30 किलोमीटर का सफर करीब 40 मिनट में पीड़िता को एयरपोर्ट पहुंचाया गया। यहां 7.30 बजे एअर एम्बुलेंस ने उड़ान भरी।

बीती 28 जुलाई को रेप पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर यूनिट में पीड़िता व उनके वकील का इलाज चल रहा था।

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने सोमवार को बताया कि इलाज के बाद पीड़िता की सेहत में सुधार हुआ था और उसने आंखे खोली तथा डॉक्टरों के इशारों को भी समझने की कोशिश की। दोपहर में सुप्रीम कोर्ट का आदेश करीब 2.50 बजे प्राप्त हुआ।

ये भी देखें : हो जाइये सतर्क ! फिर होगी डाक्टरों की हड़ताल, इस दिन Emergency सेवाएं रहेंगी ठप्प

इसके बाद पीडिता को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी शुरू की गई। डा. तिवारी ने बताया कि वेंटिलेटर यूनिट के डॉ. राम गोपाल को पीडिता के साथ दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एयर एम्बुलेंस में सिर्फ एक मरीज को ले जाने का स्थान था। लिहाजा वकील को नहीं भेजा जा सका। मंगलवार को उन्हें भी दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है।

उन्नाव कांड: पीड़ित युवती को एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरीडोर

- ट्रामा सेंटर से लेकर एयरपोर्ट तक के रास्ते में 150 जवानों को तैनात किया गया

- यातायात प्रबन्धन से 39 मिनट के भीतर एम्बुलेंस को एयरपोर्ट पहुंचाया गया

- लखनऊ ट्रामा सेंटर से नई दिल्ली, एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार की शाम को लखनऊ के ट्रामा सेंटर से पीड़ित युवती को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर एयरपोर्ट पहुंचाया गया। यहां से गेट नम्बर दो से प्रवेश करके पीड़ित युवती को नई दिल्ली, एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया। पीड़ित युवती के दिल्ली पहुंचने के बाद रात्रि पहर अधिवक्ता को भी इसी तरह से एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया जाएगा।

ये भी देखें : जानिए क्यों यूपी के इस डिप्टी सीएम ने ‘पटेल’ से की गृहमंत्री ‘शाह’ की तुलना?

अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक पीड़ित युवती को पहुंचाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात पुर्णेन्द्र सिंह ने ट्रामा सेंटर से लेकर एयरपोर्ट तक के रास्ते में 150 जवानों की मदद से ग्रीन कॉरीडोर बनाया।

हर कदम पर यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। जैसे ही एम्बुलेंस ट्रामा सेंटर से पीड़ित युवती को लेकर निकली तो जगह-जगह तैनात जवानों ने यातायात प्रबन्धन किया और 39 मिनट के भीतर ही एम्बुलेंस को एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया।

पुलिस अधीक्षक यातायात पुर्णेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें ट्रामा सेंटर की ओर से इमरजेंसी एम्बुलेंस निकालने का पत्र मिला था। जब भी इस तरह का पत्र मिलता है तो हम ग्रीन कॉरीडोर बनाते हैं।

ये भी देखें : एटा: जनपद में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में खुलेआम कर रहे हैं झोलाछाप डाक्टर इलाज, बच्चे की गयी जान

इसके लिए कम समय में सभी को सूचित किया गया। इसमें विशेष जवानों को भी लगाया गया था। फिलहाल पहली एम्बुलेंस से पीड़ित युवती को एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया है। अगली सूचना पर हम अधिवक्ता की एम्बुलेंस को भी निकालेंगे।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story