TRENDING TAGS :
UP: पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है उन्नाव का लड़का, तीन साल पहले हुआ था लापता
UP News: घर वालों ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से परेशान रहता था, जिसके चलते वह कभी-कभी घर से निकल जाता था और दो-तीन दिन बाद लौटकर आ जाता था। लेकिन इसबार लौटा तो वापस नहीं लौटा।
UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहवे वाला एक व्यक्ति सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद है। तीन साल पहले वह घर से लापता हुआ था। घर वालों ने उसकी खूब तलाश किया लेकिन पता नहीं चल पाया। तीन साल बाद पाकिस्तान दूतावास ने भारतीय एंबेसी से युवक के बारे में जानकारी मांगी और बताया कि वहा लाहौर जेल में बंद है। यह युवक उन्नाव जिले के सदर कोतवाली का रहने वाला है। राजस्व और पुलिस जांच में इसकी पुष्टी हो चुकी है। पत्नी ने पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाते हुए पति की वापसी की मांग की है। युवक का नाम सूरज पाल है। सूरजपाल के परिवार का बुरा हाल है। वह अक्रमपुर स्तिथ सुलतानखेड़ा वार्ड नम्बर 48 में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपाल मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसका उपचार चल रहा था।
तीन साल पहले हुआ था लापता
घर वालों ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से परेशान रहता था, जिसके चलते वह कभी-कभी घर से निकल जाता था और दो-तीन दिन बाद लौटकर आ जाता था। लेकिन इसबार लौटा तो वापस नहीं लौटा। इसके बाद पत्नी और बेटे पिंटू ने आसपास के गांव में काफी दिन तक तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रिस्तेदारों से भी पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सका। इसके बाद परिजनों ने थकहार कर उसके लौटने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। इसी दौरान पिता की भी मौत हो गई जिससे परिवार की जिम्मेदारियां और बढ़ गईं।
पाकिस्तान एंबेसी ने दी जानकारी
सूरज के लापता होने के तीन साल बाद पाकिस्तान एंबेसी ने भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया और सूरजपाल को लेकर पूरी जानकारी मांगी। एंबेसी ने बताया कि बिना किसी पासपोर्ट और अनुमति के पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने के जुर्म लाहौर जेल में बंद है। यदि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है तो उसकी पूरी जानकारी दें। इसके बाद दूतावास ने संबंधित जिले को पत्र भेंजकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। अब जांच के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी। उसके बाद आगे की कार्यवाही दूतावास द्वारा तय किया जाएगा।
Also Read
सूरजपाल कैसे पहुंचा सीमा पार
बड़ा सवाल है कि आखिर सूरजपाल नें कैसे उन्नाव से पाकिस्तान की सीमा कैसे पार कर लिया। विभाग की ओर से की गई जांच में सामने आया कि करीब एक साल पहले पत्नी सुरजा देवी नें अपने पति को धूंढ़ते हुए बाघा बार्डर तक जा चुकी हैं। उसवक्त क्या हुआ था इस विष्य पर कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन जब पाकिस्तान से सूरजपाल से संबंधित जानकारियां मांगी गई और लाहौर जेल में बंद होने की पुष्टी हुई तो तब जाकर यकीन हुआ कि वह भटककर पाकिस्तान पहुंच गया था।