×

Unnao News: बिस्तर पर नोटों की गड्डियां बिठाकर बैठे बच्चे, वायरल हुई तस्वीर तो 'निपट गये' दारोगा जी, अब सुनिए उनकी सफाई

Unnao News: वायरल तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर के थानाध्यक्ष रमेश चंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है, दारोगा ने कहा कि- ये पैसे उन्होंने घर बनवाने के लिए उधार लिये थे। फिलहाल, जांच जारी है।

Hariom Dwivedi
Published on: 30 Jun 2023 9:13 AM IST (Updated on: 30 Jun 2023 9:29 AM IST)
Unnao News: बिस्तर पर नोटों की गड्डियां बिठाकर बैठे बच्चे, वायरल हुई तस्वीर तो निपट गये दारोगा जी, अब सुनिए उनकी सफाई
X
500 के नोटों की गड्डियों के साथ वायरल होती बच्चों की तस्वीर (साभार- सोशल मीडिया)

Unnao News: उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला एक बार फिर चर्चा में है। वजह वायरल होती एक तस्वीर है जिसमें 500 के नोटों की गड्डियां बिस्तर पर बिछी हैं। पास ही में दो बच्चे हैं जो नोटों की गड्डियों संग फोटो खिंचवा रहे हैं। साथ में उन बच्चों की मां भी है। पता चला कि ये बच्चे बेहटा मुजावर के थानाध्यक्ष रमेश चंद्र साहनी के हैं। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दारोगा जी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह को सौंपी गई है। प्रकरण में दारोगा की तरफ से भी सफाई आई है।

थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी ने कहा कि यह रुपए किसी रिश्वत के नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपना घर बनवाने के लिए उधार लिये थे। बच्चों ने रुपया बिछाकर फोटो खींच ली जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वायरल हो रही तस्वीर नवंबर 2021 की है, जिन्हें किसी ने अब वायरल कर दिया है। वहीं, उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि रुपया कहां से आया था।

दो साल से एक ही थाने में हैं तैनात


उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी करीब दो साल से इसी थाने में जमे हैं। इस दौरान उनके कार्यकाल में कई बार सवालिया निशान भी उठे। दो साल पहले वह हरदोई से ट्रांसफर होकर उन्नाव आये थे।

फोटो हो रही वायरल


500 के नोटों की गड्डियों के साथ बच्चों की तस्वीर को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। समाजसेविका ममता शर्मा ने भी मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, "बच्चे तो बड़े खतरनाक हैं भाई। एसआई साहब सोंचे नहीं होंगे कि जाँच बैठ जाएगी। उन्नाव का मामला है, बच्चों ने पोल खोल दी। वायरल तस्वीर में करीब 500 के नोटों की 27 गड्डियां हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम करीब 14 लाख रुपए है।

बच्चे मन के सच्चे...


इस तस्वीर को लोग चटखारे लेकर शेयर कर हैं। कोई कह रहा है थानेदार साहेब को बच्चे ले डूबे तो कोई कह रहा है कि दारोगा जी निपट गये। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, थाने का चार्ज भी चला गया। कोई बात नही कमा भी इन्हीं बच्चों के लिए रहे थे!!!!" राहुल चौधरी लिखते हैं, बच्चे मन के सच्चे।" कुमार विवेक लिखते हैं, "बच्चे तो मासूम हैं।" अरविंद त्रिपाठी लिखते हैं, "निपट गये।" ट्विटर यूजर अनुज शर्मा लिखते हैं, "अब सब बहुत सतर्क हो जाएंगे, अपनी 2 नंबर की कमायी बहुत सेफ जगह रखी जायेगी।"



Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story