TRENDING TAGS :
उन्नति सोशल फाउंडेशन ने बाल दिवस पर किया नेक कार्य
फाउंडेशन नें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, UNICEF द्वारा बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास हेतु जारी शैक्षिक सामग्री,पुस्तकें,कलरपेन,पेंसिल इत्यादि देकर चित्रकला प्रतियोगिता,लेखन,इत्यादि गतिविधियां करायी गयी।
लखनऊ: बाल दिवस के अवसर पर उन्नति सोशल फाउंडेशन द्वारा विकास नगर में स्थित मलिन बस्ती में बाल मेला आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया।
फाउंडेशन नें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, UNICEF द्वारा बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास हेतु जारी शैक्षिक सामग्री,पुस्तकें,कलरपेन,पेंसिल इत्यादि देकर चित्रकला प्रतियोगिता,लेखन,इत्यादि गतिविधियां करायी गयी।
ये भी पढ़ें— 16 हजार करोड़ का वारिस इस लड़की से दो दिसंबर को करेगा शादी, जानें इनके बारे में
फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शिवांश विक्रम सिंह ,उपाध्यक्ष शशांक सिंह, प्रबंधक सचिव उत्कर्ष चक्रवर्ती, शास्वत सिंह द्वारा विद्यालय में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं नियमित विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य शिवम सिंह,उत्कर्ष सिंह,आफरीन,शशांक शेखर,सुफियान, उपासना सिंह,सुमित,शुभम सिंह,अभिनय चौधरी,कार्तिकेय मिश्रा,वंश सिंह,सिद्धान्त कुमार, शिवम श्रीनेत,अमन,विशाल,फुरकान व अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें—राफेल पर राहुल की माफी मंजूर: नसीहत भी दी, रविशंकर ने कहा…