×

यूपी: बीजेपी का बूथ चलो अभियान 20 जुलाई से

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत 20 जुलाई से बूथ चलो अभियान शुरु होगा। प्रदेश के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर क्षेत्र, जिला, मण्डल तथा बूथ के एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचकर सदस्यता अभियान में भाग लेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 19 July 2019 9:10 PM IST
यूपी: बीजेपी का बूथ चलो अभियान 20 जुलाई से
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत 20 जुलाई से बूथ चलो अभियान शुरु होगा। प्रदेश के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर क्षेत्र, जिला, मण्डल तथा बूथ के एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचकर सदस्यता अभियान में भाग लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बूथ चलो अभियान के तहत चित्रकूट, मथुरा, झांसी व बागपत में रहेंगे और आमजन को पार्टी से जोंड़ेगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर व प्रयागराज तथा उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा वाराणसी में बूथ चलो अभियान के तहत प्रवास पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें...बीएल संतोष को बीजेपी का संगठनात्मक सचिव बनाया गया, रामलाल की आरएसएस में वापसी

प्रदेश महामंत्री देंगे बूथ चलो अभियान को गति

प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल लखनऊ महानगर में बूथ चलो अभियान के तहत सदस्यता अभियान को गति देंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी जेपीएस राठौर ने बताया कि 20-21 तथा 27 व 28 जुलाई को बूथ चलो अभियान के तहत पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा।

पार्टी पदाधिकारियों व प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ सांसद, विधायक, महापौर, बोर्ड व आयोग के पदाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के पार्षदों सहित सभी जनप्रतिनिधि बूथ पर पहुंचकर सदस्यता के काम में जुटेंगे।

ये भी पढ़ें...बीजेपी विधायक का जागा पुलिस प्रेम, नारेबाजी करते वीडियो वायरल

इन जिलों में पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर एवं प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चित्रकूट, मथुरा, झांसी व बागपत में बूथ चलो अभियान के तहत पहुंचेंगे।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 21 जुलाई को कानपुर व 27 जुलाई को प्रयागराज में रहेंगे। उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा 21 जुलाई को वाराणसी में बूथ चलो अभियान के तहत प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल 20 जुलाई को लखनऊ महानगर बूथ चलो अभियान के तहत सदस्तयता अभियान को गति देंगे।

ये भी पढ़ें...जानिए क्यों इस बीजेपी विधायक ने कहा- हां हम डॉगी हैं?

भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। इसके लिए पार्टी नेताओं और मंत्रियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान (सांसद) 21 जुलाई को मुजफ्फनगर, कान्ता कर्दम (सांसद) 27 व 28 जुलाई को मेरठ, जसंवत सैनी 20 जुलाई को सहारनपुर, जेपीएस 20 व 21 जुलाई को लखनऊ, नवाब सिंह नागर 27 जुलाई को गौतमबुद्धनगर में रहेंगे।

शिवनाथ यादव 21 जुलाई को वाराणसी, पद्म सेन चौधरी (पूर्व सांसद) 20 व 21 जुलाई को बहराईच, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल 21 व 27 जुलाई को आगरा, अक्षयवर लाल गौड़ (सांसद) 20 व 21 जुलाई को बहराईच, दयाशंकर सिंह 27 जुलाई को बलिया, लक्ष्मण आचार्य 21 जुलाई को वाराणसी में रहेंगे।

डॉ. राकेश त्रिवेदी 20 व 21 जुलाई को वाराणसी, बीएल वर्मा 20 व 21 जुलाई को बदायूं, रंजना उपाध्याय 27 व 28 जुलाई को चित्रकूट, सुधीर हलवासिया 20 व 21 जुलाई को लखनऊ, उपेन्द्र शुक्ला 27 व 28 जुलाई को गोरखपुर, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया 20 जुलाई को कानपुर, विजय बहादुर पाठक 20 जुलाई को हापुड़ व 21 जुलाई को गाजियाबाद, पंकज सिंह 20 जुलाई को लखनऊ, विद्यासागर सोनकर 21 जुलाई को जौनपुर में रहेंगे।

सलिल विश्नोई 27 और 28 को कानपुर में

सलिल विश्नोई 27 व 28 जुलाई को कानपुर उत्तर, गोविन्द नारायण शुक्ल 21 जुलाई को अमेठी, नीलिमा कटियार 20 व 21 जुलाई को कानपुर उत्तर, प्रदेश मंत्री देवेन्द्र सिंह चौधरी 27 जुलाई को मेरठ, धर्मवीर प्रजापति 20 व 21 जुलाई को आगरा, संतोष सिंह 20 व 21 जुलाई को लखनऊ, अनूप गुप्ता 20 व 21 जुलाई को लखीमपुर में रहेंगे।

कौशलेन्द्र सिंह पटेल 20 व 21 जुलाई को वाराणसी, शंकर गिरि 20 व 21 जुलाई को वाराणसी, अमरपाल मौर्य 20 व 21 जुलाई को प्रतापगढ़, देवेश कुमार ’कोरी’ 27 व 28 जुलाई को कानपुर उत्तर, रामतेज पाण्डेय 20 व 21 जुलाई को गाजीपुर, प्रकाश पाल 20 व 21 जुलाई को कानपुर दक्षिण, अन्जुला माहौर 27 व 28 जुलाई को आगरा, कामेश्वर सिंह 27 व 28 जुलाई को गोरखपुर, संजय राय 20 व 21 जुलाई को वाराणसी, त्रयम्बक त्रिपाठी 27 व 28 जुलाई को संतकबीरनगर में रहेंगे।

वाई.पी. सिंह 27 व 28 जुलाई को हापुड़, सुब्रत पाठक 27 व 28 जुलाई को कन्नौज, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष कपूर 20 व 21 जुलाई को वाराणसी में सदस्यता अभियान के तहत बूथ चलो अभियान में उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर एवं प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही 21 जुलाई को देवरिया, सुरेश खन्ना 20 जुलाई को वाराणसी व 21 जुलाई को शाहजहाँपुर, स्वामी प्रसाद मौर्य 20 व 21 जुलाई को कुशीनगर (पडरौना), सतीश महाना 20 व 21 जुलाई को कानपुर, दारा सिंह चौहान 20 जुलाई को बाराबंकी व 27 व 28 जुलाई को मऊ, धर्मपाल सिंह 20 व 21 जुलाई को बरेली में रहेंगे।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story