TRENDING TAGS :
UP Board Result 2023: ऐलान...कल जारी होगा यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम देखें यहां
UP Board Result 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 58,85,745 लोगों ने भाग लिया था। हालांकि इस दौरान कुल 4,31,571 छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा छोड़ी थी।
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्रों के रिजल्ट घडी आखिरकार आ गई है, जिसका वह बीते कई दिनों से इंतजार कर रह थे। उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) ने सोमवार को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट और डेट खी घोषणा कर दी। UPMSP के कहा कि इस बार बोर्ड एक साथ 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिमाणों की घोषणा 25 अप्रैल, 2023 को करने जा रहे है। मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 30 मिनट पर हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही छात्र आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर या फिर upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बोर्ड ने कहा कि UPMSP के प्रयागराज मुख्यालय पर 10वीं और 12वीं परीक्षा की परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान बोर्ड के सचिव प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करेंगे, साथ ही 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की घोषणा करेंगे।
58 लाख से अधिक छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
यूपीएमएसपी के मुताबिक, साल 2023 में आयोजित की गई यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58,85,745 छात्र-छात्रों ने भाग लिया था। इस बार 10वीं परीक्षा में कुल 31,16,487 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं में कुल 27,69,258 छात्र जोड़े थे। बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद परिषद ने मूल्यांकल प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल चली थी।
4 लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा
10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 58,85,745 लोगों ने भाग लिया था। हालांकि इस दौरान कुल 4,31,571 छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा छोड़ी थी। इसमें कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा छोड़ी थी।
इन जगह देंखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र upmsp.edu.in पर या फिर upresults.nic.in साइट पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर 'UP Board 10th Result 2023' या 'UP Board 12th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुलेगा। यहां पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4: इसको दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, चाहें तो इसका प्रिन्ट आउट डाउनलोड करके रख सकते हैं।
16 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक चली थीं परीक्षा
कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक कक्षा 10 के लिए और 16 फरवरी से 4 मार्च तक कक्षा 12 के लिए आयोजित की गई थी। परिणाम की तारीख और समय, सीधे लिंक, परिणाम, टॉपर्स और अन्य पर नवीनतम अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in जा सकते हैं।
प्रेस कॉन्प्रेंस में होगी टॉपर्स की घोषणा
बोर्ड ने बताया कि अगर छात्र 10वीं परीक्षा का अपना परिणाम देखना चाहता है तो वह बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र तैयार रखें। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और अन्य पूछी गई जानकारी का इस्तेमाल करना होगा और लॉग इन करना होगा। इसके पूरा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा। बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्प्रेंस कर कक्षा 10 के टॉपर्स और 12वीं कक्षा के साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा करेंगे। मंगलवार को 10वीं के टॉपर्स की घोषणा होगी।