×

UP Board Result 2020: कल होगा बच्चो के भविष्य का फैसला, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने 27 जून को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां पूरी कर ली है।

Roshni Khan
Published on: 26 Jun 2020 5:26 PM IST
UP Board Result 2020: कल होगा बच्चो के भविष्य का फैसला, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
X

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने 27 जून को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी बोर्ड दोपहर 12:30 बजे 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा। बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:किसानों की बढ़ी मुश्किलें, हजारों का 9 करोड़ 78 लाख गेहूं क्रय केंद्रों पर फंसा

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 81,68,107 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमे से करीब 56,01,034 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए और करीब 25,67,073 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

परीक्षा परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशीयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर परीक्षाफल का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 का लिंक दिखाई पड़ेगा। जहां छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करेंगे और अब अपना रोल नंबर व सुरक्षा कोड डालकर अपना बोर्ड परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

इस साल 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न हुई थी और बोर्ड अप्रैल 2020 में परीक्षा परिणाम भी घोषित कर देता लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम अप्रैल में जारी नहीं कर पाया। गौरतलब है कि मार्च में लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण बोर्ड की कॉपियों की जांच नही हो पाई थी जिसे बाद में बोर्ड ने संपन्न कराया और अब परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:UP Board Result 2020: ध्यान दें छात्र, जानना है बहुत जरूरी ये ग्रेडिंग सिस्टम

पिछले वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 अप्रैल 2019 को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया गया था। 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 70% छात्र-छात्राएं और वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 80.07% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल 10वीं में कानपुर के गौतम ने 97.17% और 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने 97.80% के साथ मेरिट सूची पहला स्थान हासिल किया था।

रिपोर्टर- मनीष वर्मा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story