×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रयागराज में सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, जल्द बनेगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

मुख्यमंत्री आज केपी काॅलेज ग्राउण्ड, प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश अधिवक्ता समागम-2020 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवक्ता समागम की शुरुआत की।

Newstrack
Published on: 16 Dec 2020 10:12 PM IST
प्रयागराज में सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, जल्द बनेगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
X
प्रयागराज में बोले CM योगी- शीघ्र ही होगा नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी का निर्माण

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोक कल्याण एवं राष्ट्र कल्याण के लिए समाज की ज्वलंत समस्या में मुखरता के साथ अधिवक्ता समाज हर समय खड़ा रहता है। अगर कोई नीति लोक कल्याण एवं राष्ट्र कल्याणकारी नहीं है, तो उसके विरोध में मुखरता के साथ खड़ा होना भी यह समाज जानता है। अधिवक्तागण वास्तविकता में लोकतंत्र के स्तम्भ हैं। अधिवक्ताओं की रूल ऑफ़ लाॅ में बड़ी भूमिका होती है।

CM योगी ने अधिवक्ता समागम कार्यक्रम को किया सम्बोधित

मुख्यमंत्री आज केपी काॅलेज ग्राउण्ड, प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश अधिवक्ता समागम-2020 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवक्ता समागम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़संकल्पित है। अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार किया जाएगा। अधिवक्ताओं की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया सरल होनी चाहिए और वादकारी का हित सर्वोच्च होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: क्या वाकई डोल रही है गौतम बुद्ध की ‘उपदेश स्थली’? हैरत में पड़े हैं वैज्ञानिक

प्रयागराज में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी का शीघ्र होगा निर्माण

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा। नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी की स्थापना से विधि का ज्ञान अर्जन करने वाले विद्यार्थिंयों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में जहां भी न्यायालय भवन बनने हैं, वहां फण्ड जारी किया जाएगा। साथ ही तहसील स्तर से लेकर ऊपर तक अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर आदि समस्याओं पर पूरा ध्यान देते हुए उनकी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। डिजिटल लाइब्रेरी की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाएगा।

कोविड के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश अग्रणी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ में विद्यमान 465 चैम्बर के अतिरिक्त 204 और अतिरिक्त चैम्बर बनाने के लिए 184 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वैश्विक महामारी कोविड-19 से हम लड़ रहे हैं। कोविड के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश अग्रणी रहा है। कोविड नियंत्रण में प्रदेश में बेहतर कार्य हुआ है। यहां पर पाॅजिटिविटी दर सबसे कम रही तथा प्रदेश की आबादी के लिहाज से मृत्यु दर भी अन्य प्रदेशों के मुकाबले सबसे कम रही। उत्तर प्रदेश की आबादी 24 करोड़ है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश भय मुक्त है। किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को मुक्त कराकर वहां पर गरीबों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों आदि संस्थाओं को ‘नो प्राॅफिट, नो लाॅस’ पर भूखण्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रयागराज में भी ‘नो प्राॅफिट, नो लाॅस’ पर अधिवक्ताओं को आवास दिए जाएंगे। भय मुक्त माहौल देना सरकार का दायित्व है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ में TRIFED के नवीन आउटलेट की होगी स्थापना, खुलेंगे ट्राइबल म्यूजियम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर आयोजित कुम्भ मेला को विश्व पटल पर पहचान मिली है। कुम्भ मेला स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था के मापदण्ड पर खरा उतरते हुए विश्व के मानचित्र पर छाया रहा और अपनी पहचान ‘दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ’ के रूप में बनायी।

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Newstrack

Newstrack

Next Story