×

यूपीवालों का बुरा हाल: कोरोना का ऐसा प्रकोप, लखनऊ से लेकर कानपुर तक ये हालात

यूपी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में थोड़ी कमी देखने में आयी है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4186 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जो पिछले एक हफ्ते में सबसे कम है।

Shivani
Published on: 17 Aug 2020 5:38 PM GMT
यूपीवालों का बुरा हाल: कोरोना का ऐसा प्रकोप, लखनऊ से लेकर कानपुर तक ये हालात
X
UP coronavirus update district wise new covid 19 patients

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। यूपी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में थोड़ी कमी देखने में आयी है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4186 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जो पिछले एक हफ्ते में सबसे कम है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 595 मरीजों के साथ टाप पर रहा लेकिन यह संख्या भी विगत दिनों की अपेक्षा कम हैं। इस दौरान कानपुर नगर में 429 नए कोरोना मरीज पाए गए है। इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 69 रहा तो सबसे ज्यादा 10 मौतें कानपुर नगर में हुई।

24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में

यूपी में, रविवार दोपहर 3ः00 बजे से सोमवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4186 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 595 नए मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 429 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है।

Covid-19 Testing

सबसे ज्यादा कोविड मौते कानपुर नगर में

बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 69 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2515 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 10 मौतें कानपुर नगर में हुई।

ये भी पढ़ें- मंत्री श्रीकांत शर्मा का एलान, UP में लगेंगे ऐसे स्मार्ट मीटर, बिजली से नहीं होगी छेड़छाड़

जिलावार कोरोना मरीजों का आंकड़ा

इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण लखनऊ में 08, मुरादबाद में 06, प्रयागराज तथा उन्नावं में 04-04, वाराणसी तथा बस्ती में 03-03, गोरखपुर, झांसी, आजमगढ़, अयोध्या, मथुरा तथा जालौन में 02-02 और बलिया, जौनपुर, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, शाहजहांपुर, हापुड़, बहराइच, बिजनौर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बागपत, एटा, बांदा, श्रावस्ती तथा हमीरपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

अब तक 01 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज डिस्चार्ज

इस अवधि में यूपी में कुल 4376 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 50 हजार 893 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 01 लाख 04 हजार 808 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

ये भी पढ़ें- यूपी में डिफाल्टर बिल्डरों को झटका, बायर्स को मिलेगा रिफंड पैसा

24 घंटों में सबसे अधिक 595 नए कोरोना संक्रमित मरीज

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है, जहां कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते करीब एक पखवाड़े से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 595 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7223 हो गई है और अब तक 217 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 429 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4435 पहुंच गई हैं और अब तक 309 लोगों की मौत हो चुकी है।

covid19

07 जिलों मे 100 से ज्यादा संक्रमण के नए मामलें

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 144, वाराणसी में 198, बलिया में 154, मुरादाबाद में 105 तथा लखीमपुर खीरी में 116 है।

ये भी पढ़ें- मौत का सामान हैः बिक रहे आकर्षक और लुभावने वायरस ब्लॉकर कार्डस

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर में 55, गाजियाबाद में 73, झांसी में 93,गोरखपुर में 69, बरेली में 95, जौनपुर में 65, मेरठ में 58, अलीगढ़ में 67, देवरिया में 71, सहारनपुर में 60, बाराबंकी में 95, शाहजहांपुर में 77, गाजीपुर में 60, अयोध्या में 56, कुशीनगर में 63, हरदोई में 62, मथुरा में 53, सीतापुर में 91 तथा बदायूं में 68 शामिल है। इस दौरान यूपी में महोबा और हापुड़ में सबसे कम 03-03 कोरोना मरीज मिले है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story