×

Yoga Day Preparations: मुख्य सचिव ने की अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा, इस वर्ष की थीम है ‘हर घर-आंगन

Yoga Day Preparations: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘हर घर-आंगन योग’रखी गई है। जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को कल्याण एवं स्वास्थ्य प्राप्त हो सके।

Newstrack
Published on: 25 May 2023 4:31 PM GMT
Yoga Day Preparations: मुख्य सचिव ने की अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा,  इस वर्ष की थीम है ‘हर घर-आंगन
X
मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने की अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा: Photo- Social Media

Yoga Day Preparations: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘हर घर-आंगन योग’रखी गई है। जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को कल्याण एवं स्वास्थ्य प्राप्त हो सके। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योग पखवाड़ा आयोजित किया जाए। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तर पर मुख्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आगामी 21 जून को राजभवन में किया जाना प्रस्तावित है। ये बातें मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा के बाद आज यहां कही।

ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि जनपदों में विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों व प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। राजकीय व निजी आयुष महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया जाए। इन समितियों द्वारा योग पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के मध्य योग से संबंधित सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, आशुभाषण आदि का आयोजन किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में योग पखवाड़ा में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया जाए। एक आयुष ग्राम इकाई को चिन्हित करते हुये, तत्संबंधी चिन्हित गांव में योग प्रशिक्षक तैनात करके उसे संपूर्ण योग ग्राम के रूप में विकसित किया जाए। सामूहिक योगाभ्यास की सूचना आयुष कवच एप में प्रतिदिन अपलोड किया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Newstrack

Newstrack

Next Story