TRENDING TAGS :
UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
UP Assembly Election 5th Phase Voting: अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग जारी। इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
UP Election 5th Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पांचवें चरण के (Fifth Phase Voting of UP) के तहत आज 27 फरवरी 2022 को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान (district wise matdan)। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक । इस चरण के लिए सभी 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में। अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग । इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
आज होने वाले पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत EVM में कैद होगी उनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि हैं। आज इनकी किस्मत का फैसला होगा। वहीं, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के भाग्य का फैसला होना है।
Live Updates
- 27 Feb 2022 12:37 PM IST
अयोध्या में 11 बजे तक 24.60 प्रतिशत मतदान
रूदौली - 25.75 प्रतिशत
मिल्कीपूर - 24.43 फीसदी
बीकापुर- 25 प्रतिशत
अयोध्या - 23.10 फीसदी
गोसाईगंज - 23.37 प्रतिशत
जनपद अयोध्या- 24.60 फीसदी
- 27 Feb 2022 12:34 PM IST
प्रतापगढ़ में सुबह 11:00 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान
सदर सीट -20.52 प्रतिशत
रामपुर खास-19.43 प्रतिशत
पट्टी-22.40 फीसदी
रानीगंज- 18.45 प्रतिशत
विश्वनाथगंज- 17.46 फीसद
बाबागंज- 24.75 प्रतिशत
कुंडा- 17.60 फीसदी
गोंडा में सुबह 11 बजे तक 22.34 फीसदी मतदान
गोंडा सदर- 23.4 %
मेहनौन-24%
कर्नलगंज-23%
गौरा- 19%
तरबगंज-19.12%
मनकापुर - 23
कटरा बाजार- 24.5%
- 27 Feb 2022 12:30 PM IST
मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे
बाराबंकी जिले की 268 विधानसभा सीट से पिछड़ा समाज पार्टी के प्रत्याशी श्यामजी का कहना है, कि 'चुनाव सुचारू रूप से बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है। सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। श्याम जी का कहना है कि उनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार प्रमुख मुद्दा है।'
- 27 Feb 2022 12:27 PM IST
बाराबंकी में वोटर ने कहा- कोरोना काल में नहीं मिला लाभ
पांचवें चरण के चुनाव के दौरान बाराबंकी जिले के रहने वाले रूपनारायण ने newstrack.com की टीम को बताया, कि 'कोरोना काल में उन्हें प्रदेश सरकार से किसी तरह का लाभ नहीं मिला। न ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ ही मिल पा रहा।'
- 27 Feb 2022 12:17 PM IST
अमेठी के जगदीशपुर में पुलिस ने डंडे चलाए, ग्रामीणों को भगाया
अमेठी जिले के जगदीशपुर में प्राथमिक विद्यालय बूबूपुर में मतदान केन्द्र संख्या 81, 82 पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी विजय पासी पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मौजूद मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। मतदाताओं ने इसका विरोध किया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने डंडे चलाकर वहां से सभी बाहरी को भगाया। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
- 27 Feb 2022 12:12 PM IST
कुंडा में फर्जी मतदान का आरोप
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट-246 के जहानाबाद ,समसपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती,बनेमाउ,सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर सहित कई अन्य ग्राम सभाओं में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग के आरोप लगे हैं। समाजवादी पार्टी ने ये आरोप लगाए हैं।
- 27 Feb 2022 12:04 PM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में आज सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी मतदान
- 27 Feb 2022 11:55 AM IST
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 अयोध्या जिला
सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत अपडेट
-271 रुदौली - 25.75 प्रतिशत
-273 मिल्कीपुर - 24.43 फीसदी
-274 बीकापुर- 25 प्रतिशत
-275 अयोध्या - 23.10 फीसद
-276 गोसाईगंज- 23.37 प्रतिशत
जिला अयोध्या सुबह 11 बजे तक कुल 24.33 प्रतिशत वोटिंग।
- 27 Feb 2022 11:51 AM IST
प्रयागराज चुनाव अपडेट: सुबह 11बजे तक प्रयागराज का मतदान प्रतिशत 18.6 प्रतिशत रहा।
- 27 Feb 2022 11:45 AM IST
अमेठी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत-
-विधानसभा गौरीगंज- 20.67 %
-विधानसभा अमेठी- 20.4 %
-विधानसभा जगदीशपुर- 20.1%
-विधानसभा तिलोई- 22.5%
कुल मतदान- 20.90 प्रतिशत रहा।
कौशांबी जिले में सुबह 11 बजे तक 25.05% मतदान हुआ।
-सिराथू विधानसभा में 25.5 फीसदी मतदान
-मंझनपुर विधानसभा में 25.82 फीसद मतदान
-चायल विधानसभा में 23.77 प्रतिशत हुआ मतदान।