TRENDING TAGS :
UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
UP Assembly Election 5th Phase Voting: अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग जारी। इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
UP Election 5th Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पांचवें चरण के (Fifth Phase Voting of UP) के तहत आज 27 फरवरी 2022 को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान (district wise matdan)। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक । इस चरण के लिए सभी 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में। अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग । इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
आज होने वाले पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत EVM में कैद होगी उनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि हैं। आज इनकी किस्मत का फैसला होगा। वहीं, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के भाग्य का फैसला होना है।
Live Updates
- 27 Feb 2022 11:40 AM IST
'वोटर्स को धमका रहे राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता'
प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट -246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं पर सपा ने फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट कर ये बातें कही। सपा का आरोप है जनसत्ता दल से जुड़े लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से अपील की है कि जिला प्रशासन इसका तत्काल संज्ञान लें।
- 27 Feb 2022 11:34 AM IST
कुंडा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव पर हमला
कुंडा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियां तोड़ दी गई हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 50 के करीब थी। लोगों ने सपा उम्मीदवार की गाड़ियों पर पथराव किया और तीन राउंड फायरिंग भी की।
- 27 Feb 2022 11:27 AM IST
बाराबंकी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने किया मतदान
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी के मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद पीएल पुनिया बोले, 'बीजेपी सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है। इसलिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मैदान में उतारा है। वो कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग लालच में नहीं आएंगे। पुनिया ने कहा, जनता ने बीजेपी को हारने का फैसला किया है।'
- 27 Feb 2022 11:24 AM IST
'चाहे जो सरकार रहे, सबके लिए अच्छा ही करे'
बाराबंकी: जिले की रहने वाली जया जायसवाल का कहना है, कि 'सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा, कि चाहे जो सरकार रहे, सबके लिए अच्छा ही करे।'
- 27 Feb 2022 11:18 AM IST
बाराबंकी: newstrack से वोटर ने कहा- 'विकास को ध्यान में रख वोट किया
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान आज newstrack.com की टीम बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र पहुंची। हमारी टीम से बात करते हुए स्थानीय निवासी 62 वर्षीय राम गोपाल ने कहा, 'विकास' के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। रामगोपाल ने बताया, कि उन्हें 'कोरोना काल में राशन का लाभ मिला। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भी फ़ायदा पहुंच रहा है।'
- 27 Feb 2022 11:10 AM IST
प्रयागराज एसएसपी बोले- हर मतदान केंद्र पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
वहीं, आज मतदान के बीच में प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का बयान आया। उन्होंने कहा, कि 'जिले के हर मतदान केंद्र पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा, शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराए जा रहे हैं। सभी मतदाताओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है।'
- 27 Feb 2022 11:05 AM IST
बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमापति शास्त्री ने आज गोंडा में अपना वोट डाला। उन्होंने विश्नोहरपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया
- 27 Feb 2022 11:01 AM IST
अयोध्या: रुदौली के पारा हाजी में मतदान बहिष्कार
अयोध्या जिले के रुदौली विधानसभा के पारा हाजी में सुबह 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ था। यहां के लोगों ने पुल न बनने के कारण मतदान का बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा है।
- 27 Feb 2022 10:58 AM IST
चित्रकूट विधानसभा 236 के बूथ संख्या -344 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा।