TRENDING TAGS :
UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
UP Assembly Election 5th Phase Voting: अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग जारी। इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
UP Election 5th Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पांचवें चरण के (Fifth Phase Voting of UP) के तहत आज 27 फरवरी 2022 को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान (district wise matdan)। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक । इस चरण के लिए सभी 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में। अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग । इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
आज होने वाले पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत EVM में कैद होगी उनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि हैं। आज इनकी किस्मत का फैसला होगा। वहीं, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के भाग्य का फैसला होना है।
Live Updates
- 27 Feb 2022 10:47 AM IST
बहुत अच्छी जीत होने वाली है, अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे : राजा भैया
उत्तर प्रदेश में जारी पांचवें चरण के चुनाव में कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने आज प्रतापगढ़ में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छी जीत होने वाली है। कुंडा में हम अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।'
- 27 Feb 2022 10:43 AM IST
प्रतापगढ़ में सुबह 9 बजे तक 7.72 % मतदान
रामपुर खास-7.56 प्रतिशत
बाबागंज 8.21 फीसदी
कुंडा 8.3 प्रतिशत
विश्वनाथगंज 8.29 फीसदी
प्रतापगढ़ 5.97 प्रतिशत
पट्टी 8.8 फीसदी
रानीगंज 6.8 प्रतिशत
- 27 Feb 2022 10:41 AM IST
श्रावस्ती में सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान
भिनगा-9.1 प्रतिशत
श्रावस्ती-10.02 प्रतिशत
अयोध्या में 09 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग
रूदौली- 8.75 प्रतिशत
मिल्कीपूर-10 फीसदी
बीकापुर- 9.36 फीसद
अयोध्या - 8.87 प्रतिशत
गोसाईगंज- 10.2 प्रतिशत
अयोध्या-9.436 प्रतिशत
- 27 Feb 2022 10:38 AM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत बाराबंकी सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। यहां मतदान केंद्र पर सुचारू व शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है। भारी संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने घरों से निकले हैं। लोकतंत्र के महापर्व की कई तस्वीरें पाठकों के लिए लेकर आए हैं newstrack.com के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी।
- 27 Feb 2022 10:32 AM IST
'कुंडा सहित प्रतापगढ़ की सातों सीटें जीतेगी बीजेपी'
प्रतापगढ़ से भारतीय जनता पार्टी सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) कहा, 'इस बार हम कुंडा सहित प्रतापगढ़ की सातों सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रहेंगे। हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर यूपी में सरकार बनाएंगे।' उन्होंने कहा, कई बार जब प्रशासनिक कार्य में अधिकारी अड़चन डालते हैं तो विधायक जनप्रतिनिधि होने के कारण धरने पर भी बैठना पड़ता है। इस चुनाव में बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।'
- 27 Feb 2022 10:25 AM IST
वोट के लिए घरों से निकलें मतदाता
प्रयागराज में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मतदान किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी 300 से अधिक सीटों से चुनाव जीतेगी।' केशव मौर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'अधिक मतदान प्रतिशत के लिए लोग घरों से निकलकर अपने मतदान बूथ पर आएं और मताधिकार का इस्तेमाल करें।'
- 27 Feb 2022 10:09 AM IST
अयोध्या: पवन पांडेय ने परिवार के साथ डाला वोट, बोले- BJP को उखाड़ फेंकेगी जनता, बनेगी अखिलेश की सरकार।