TRENDING TAGS :
UP Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी 1 हजार रुपए टूटी; खरीदने से पहले जानिए कीमती आभूषण के नए दाम
UP Gold Silver Price Today 06 September 2023: लखनऊ में बुधवार को चांदी का भाव एकाएक कम हुआ है। आज चांदी 1000 रुपये टूटी है। इसके बाद यह 75,200 रुपये प्रतिकिलो पर आई गई है।
UP Gold Silver Price Today 06 September 2023: यूपी सर्राफा बाजार में 06 सितंबर को सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राहत की बात यह है कि सूबे में लोगों को कीमती आभूषण के भाव से राहत मिली है। बुधवार को लगातार दो दिन महंगा होने के बाद बुधवार को सोना का भाव गिरा है। वहीं, चांदी भी सस्ती हुई है। बाजार में सोना 160 रुपये और चांदी एकाएक 1 हजार रुपये सस्ती हुई है। ऐसे में अगर आप बाजार से सोना चांदी को खरीदने जा रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छा दिन है।
Also Read
लखनऊ में सोने का भाव गिरा
लखनऊ सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने और 22 कैरेट सोने दोनों भाव में गिरावट आई है। शहर में 24 कैरेट सोना 160 रुपये सस्ता हुआ है, जिसके बाद यह 60,310 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 150 रुपये कम होकर 55, 300 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले मंगलवार को शहर में 24 कैरेट सोना 60,470 और 22 कैरेट सोना 55,450 रुपये पर था।
चांदी हुई धड़ाम
लखनऊ में बुधवार को चांदी का भाव एकाएक कम हुआ है। आज चांदी 1000 रुपये टूटी है। इसके बाद यह 75,200 रुपये प्रतिकिलो पर आई गई है। मंगलवार को चांदी 76,200 रुपये किलो पर कारोबार किया।
Also Read
अन्य जिलों सोना का भाव
कानपुर
55,300 (22 कैरट)
60,310 (24 कैरट)
आगरा
55,300 (22 कैरट)
60,310 (24 कैरट)
नोएडा
55,300 (22 कैरट)
60,310 (24 कैरट)
गाजियाबाद
55,300 (22 कैरट)
60,310 (24 कैरट)
वाराणसी
55,300 (22 कैरट)
60,310 (24 कैरट)
मथुरा
55,300 (22 कैरट)
60,310 (24 कैरट)
क्या हर दिन जारी होते हैं सोना चांदी के दाम?
बुलियन मार्केट में हर दिन सोना-चांदी यानी गोल्ड एंड सिल्वर के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ग्राहक अगर कीमती आभूषण के सही भाव पता करना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। लोग सोने के भाव घर बैठे भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसको देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के नए रेट्स मिल जाएंगे।