×

उन्नाव केस में बड़ी कार्रवाई: अभी भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस

पीड़िता का घर मुख्य और अन्य आरोपियों के घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर है। यहां भी भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी है, लेकिन यहां कोई नहीं आ रहा है। आरोपियों के परिजनों का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Dec 2019 2:47 PM IST
उन्नाव केस में बड़ी कार्रवाई: अभी भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
X
पुलिस भर्ती में आवेदन किए जेल में बंद अभ्यर्थी का मेडिकल कराने का निर्देश

उन्नाव: यहां गैंगरेप पीड़िता की जलने से मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली कार्रवाई किया है। इस मामले में शासन ने 7 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इनका निलंबन काम के प्रति लापरवाही बरतने और अपराध नियंत्रण के प्रति लचर रवैया अपनाने के लिए किया गया है।

इनका हुआ निलंबन

निलम्बन की चपेट में आने वालों में बिहार प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, प्रभारी बीट अरविन्द सिंह रघुवंशी, श्रीराम तिवारी, बीट आरक्षी अब्दुल वसीम, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी मनोज और आरक्षी संदीप कुमार का नाम शामिल है।

रेप पीड़िता की बहन की तबियत खराब

सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता मृतक पीड़िता की बहन से मिलने पहुंचे। विधायक ने पीड़िता की बहन का हालचाल जाना और डॉक्टरों से बातचीत भी की। रेप पीड़िता की बहन की तबियत खराब होने की जानकारी मिल रही है। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें—योगी कैबिनेट ने 33 अहम फैसलों को दी मंजूरी, फास्ट ट्रैक कोर्ट समेत किए ये बड़े ऐलान

बता दें कि दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार देर रात दम तोड़ने के बाद परिजनों की मांग थी कि सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव में रेप पीड़िता के परिजनों से आकर मुलाकात करें। जब तक वे परिजनों से मुलाकात नहीं करते तब तक बेटी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। हालांकि नेताओं के समझाने के बात वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए थे। और अंत में गांव के बाहर रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

पीड़िता का घर मुख्य और अन्य आरोपियों के घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर है। यहां भी भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी है, लेकिन यहां कोई नहीं आ रहा है। आरोपियों के परिजनों का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें—अभी-अभी भीषण विस्फोट: सैकड़ों लोगों की जान खतरे में, चल रहा रेस्क्यू

विधानसभा में उठेगा मुद्दा

उत्तर प्रदेश में पूरा विपक्ष 17 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्नाव मुद्दे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरेने की तैयारी कर रहा है।

25 लाख की मदद देगी योगी सरकार

गौरतलब है कि पीड़िता के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को एक घर और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आश्वासन दिया है। वहीं उन्नाव गैंगरेप कांड को लेकर विपक्ष का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्ष ने यूपी में योगी सरकार की घेराबंदी की है और जल्द इंसाफ की मांग उठाई है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story