×

गन्ने की पेराई: योगी सरकार ने बनाया रिकाॅर्ड, 103719 करोड़ का किया भुगतान

यूपी में योगी सरकार आने के बाद वर्षो पुरानी गन्ना किसानोें की समस्या काफी हद तक हल हुई है। चाहे वह गन्ना खरीद का मामला हो अथवा उसके भुगतान का। योगी सरकार ने पिछले तीन सालों में रिकार्ड गन्ना पेराई करने के साथ ही गन्ने का रिकार्ड तोड भुगतान हुआ  किया गया है।  

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 18 Aug 2020 3:27 PM GMT
गन्ने की पेराई: योगी सरकार ने बनाया रिकाॅर्ड, 103719 करोड़ का किया भुगतान
X
योगी सरकार ने बनाया रिकाॅर्ड, 103719 करोड़ का किया भुगतान

लखनऊ यूपी में योगी सरकार आने के बाद वर्षो पुरानी गन्ना किसानोें की समस्या काफी हद तक हल हुई है। चाहे वह गन्ना खरीद का मामला हो अथवा उसके भुगतान का। योगी सरकार ने पिछले तीन सालों में रिकार्ड गन्ना पेराई करने के साथ ही गन्ने का रिकार्ड तोड भुगतान हुआ किया गया है।

यह पढ़ें...कर्मचारियों पर बड़ा फैसला, बंद होने जा रही देश की ये सरकारी कंपनी-

गन्ना किसानों के आर्थिक हित

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग कोरोना महामारी की इस देशव्यापी विभीषिका के दौरान भी गन्ना किसानों के आर्थिक हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2018-19 के देय गन्ना मूल्य रू. 33,048 करोड़ के सापेक्ष शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को कर दिया गया है। योगी सरकार के कार्यकाल में पूर्व के पेराई सत्रों के भुगतान सहित अब तक 1,03,719 करोड़ का भुगतान प्रदेश के गन्ना किसानों को कराया जा चुका है।

cm yogi

चीनी मिले अनवरत संचालित

उन्होंने यह भी बताया कि लाॅकडाउन की अवधि के दौरान जब प्रदेश एवं देश के अधिकतर उद्योग बन्द रहे तब केवल उत्तर प्रदेश की चीनी मिले अनवरत संचालित रही तथा चीनी की बिक्री नगण्य होने के बावजूद भी विभाग द्वारा चीनी मिल के सभी उत्पादों एवं उप उत्पादों के विक्रय मूल्य को गन्ना मूल्य भुगतान हेतु टैगिंग करने के कारण ही लगभग रू. 5,954 करोड़ का भुगतान लाॅकडाउन की अवधि में गन्ना किसानों को कराना सम्भव हो सका। इस भुगतान में एथनाॅल एवं सेनिटाइजर के विक्रय मूल्य को गन्ना मूल्य हेतु टैग करने का निर्णय महत्वपूर्ण रहा।

यह पढ़ें...कोरोना संकट: MSME के भविष्य को बदलने में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा

यह भी उल्लेखनीय है कि प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा विगत 03 वर्षाें में रिकार्ड 3,262 लाख टन गन्ना पेराई एवं रिकार्ड 365 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया है। वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 के दौरान भी 1,118 लाख टन गन्ना पेराई एवं 126 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया है, यह भी प्रदेश के इतिहास में एक रिकार्ड है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

रिपोर्टर - श्रीधर अग्निहोत्री

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story