×

यूपी कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए सरकार तैयार, सीएम ने किया ये दावा

कोरोना वायरस देश में तेजी से पांव पसार रहा है। उत्तर प्रदेश में भी अब तक 11 पीड़ित सामने आए हैं।

Roshni Khan
Published on: 14 March 2020 3:02 PM IST
यूपी कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए सरकार तैयार, सीएम ने किया ये दावा
X

वाराणसी: कोरोना वायरस देश में तेजी से पांव पसार रहा है। उत्तर प्रदेश में भी अब तक 11 पीड़ित सामने आए हैं। इस बात की पुष्टि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है। शनिवार को वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी में हालात सामान्य है। सरकार कोरोना के असर को कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली: कोरोना से मरने वाली महिला का हुआ अंतिम संस्कार, पहले निगमबोध घाट ने किया था इंकार

सरकार की ये है तैयारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से प्रभावी कदम उठाये गए हैं। सभी जिला अस्पतालों में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। पूरे प्रदेश में 1268 बेड कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित किया गया है। सीएम ने कहा की यूपी में हालात सामान्य है। अभी तक कुल 11 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।इनमें से 10 का दिल्ली और एक मरीज का लखनऊ में इलाज चल रहा है। कोरोना पीड़ितों की जांच के लिए लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और अलीगढ़ में कुल 5 लैब बनाये गए हैं।

हाय-हैलो नहीं करिये नमस्ते

कोरोना को लेकर चलाये जा रहे अभियान पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं। यही कारण है कि जब वह वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बावजूद अस्पताल का निरीक्षण करना नहीं भूले। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से स्वच्छता पर जोर दिया। लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां तक सम्भव हो हाथ मिलाने से परहेज करें। भारतीय परम्परा का पालन करते हुए नमस्ते कर अभिवादन करें। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह सक्षम है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान व गुजरात में भाजपा की चाल से मुसीबत में फंसी कांग्रेस

कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

  • -यूपी में अब तक 11 लोग कोरोना से पीड़ित
  • -10 मरीज का दिल्ली और 1 का लखनऊ में इलाज चल रहा है
  • -पूरे प्रदेश में 1268 बेड कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित किये गए
  • -जांच के लिए 5 लैब बनाये गए हैं
  • -प्रदेश सरकार हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार
  • -लोग भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए नमस्ते की परंपरा को आगे बढ़ाए
  • -हाथ मिलाने से परहेज करें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story