TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी की राज्यपाल ने यहां राहत सामग्री वाहन को झण्डी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रवासी मजदूरों एवं बिना राशन कार्ड वाले परिवारों हेतु वर्ल्ड विजन इण्डिया एवं हैबिटेट फाॅर ह्यूमिनीटी इण्डिया संस्था द्वारा वितरित किये जाने वाले 24.60 लाख रूपये की राहत सामग्री वाहन को आज राजभवन से झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Aditya Mishra
Published on: 20 May 2020 2:37 PM IST
यूपी की राज्यपाल ने यहां राहत सामग्री वाहन को झण्डी दिखाकर किया रवाना
X

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रवासी मजदूरों एवं बिना राशन कार्ड वाले परिवारों हेतु वर्ल्ड विजन इण्डिया एवं हैबिटेट फाॅर ह्यूमानिटी इण्डिया संस्था द्वारा वितरित किये जाने वाले 24.60 लाख रूपये की राहत सामग्री वाहन को आज राजभवन से झण्डी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल ने सांकेतिक रूप से कुछ जरूरतमंद लोगों को स्वयं राहत सामग्री भी वितरित की।

ये संस्थाएं उत्तर प्रदेश में मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण एवं बाल अधिकार के लिये कार्य करती हैं वर्ल्ड विजन इण्डिया एवं हैबिटेट फाॅर ह्यूमानिटी इण्डिया संस्था द्वारा 1,170 प्रवासी मजदूरों एवं बिना राशन कार्ड वाले परिवारों को चिन्हित कर उनके सहयोगार्थ राशन सामग्री के पैकेट तैयार किये हैं।

‘गो कोरोना’गीत’ हुआ लांच, राज्यपाल ने कोरोना वारियर्स का किया अभिनंदन

जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो अरहर दाल, 2 किलो मूंग दाल, 2 लीटर तेल, 1 किलो नमक, हैण्डवाॅश, मास्क, सेनेटरी पैड, फ्लोर क्लीनर लाइजाॅल, निरमा पाउडर आदि शामिल है। राहत सामग्री को चारबाग, डालीबाग, रहीम नगर,

इन्दिरा नगर के लवकुश नगर तथा महानगर क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में संस्था द्वारा वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर वर्ल्ड विजन इण्डिया की एसोसिएट डाॅयरेक्टर सस्मीता जीना ललित एवं लखनऊ कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव डेनिएल राॅव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश में बगैर मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर लगेगा जुर्माना

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story