TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Vidhan Sabha: अब यूपी विधानसभा में होगा पर्यटन, महज इतने रूपये में घूमिए देश की सबसे बड़ी विधायिका

UP Vidhan Sabha: महज चंद रूपये में प्रदेशवासी देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत विधायिका घूम सकेंगे। यूपी विधानसभा इस बाबत एक वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है।

Krishna Chaudhary
Published on: 25 July 2023 10:26 AM IST
UP Vidhan Sabha: अब यूपी विधानसभा में होगा पर्यटन, महज इतने रूपये में घूमिए देश की सबसे बड़ी विधायिका
X
UP Vidhan Sabha (photo: social media)

UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत यानी विधानसभा में पहुंचने के लिए किसी क्षेत्र से विधायक अथवा एमएलसी बनना जरूरी होता है। हर पांच साल में होने वाले चुनाव के जरिए लोग अपने-अपने क्षेत्रों से चुनकर यहां तक का सफर तय करते हैं। लेकिन जिनके वोट से माननीय यहां तक पहुंचते हैं, अगर उन्हें इसका दीदार करना हो तो वो क्या करें। यूपी सरकार ने अब प्रदेश के आम लोगों को भी विधानसभा का दीदार कराने का निर्णय लिया है।

महज चंद रूपये में प्रदेशवासी देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत विधायिका घूम सकेंगे। यूपी विधानसभा इस बाबत एक वेबसाइट लॉन्च करने जा रही है। खबरों के मुताबिक, अगस्त में शुरू होने जा रहे मानसून सत्र से पहले इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। इस वेबसाइट के जरिए लोग घर बैठे ही बुकिंग करा सकेंगे और इसके बाद तय वक्त में विधानसभा का दीदार कर सकेंगे।

वयस्क के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी विधानसभा घूम सकेंगे। स्कूलों बच्चों के लिए शुल्क काफी कम रखा गया है। वे महज 25 रूपये में टिकट बुक करा सकेंगे। यूपी विधानसभा का ये पहल स्वागतयोग्य है। इससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ आम लोग उस जगह को भी अपनी नजरों से देख सकेंगे, जहां वे माननीयों को उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजते हैं। इसके अलावा इस पहल से लखनऊवासियों को एक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिल जाएगा।

एक नजर यूपी विधानसभा पर

उत्तर प्रदेश देश के उन गिने चुने राज्यों में है, जहां द्विसदनीय विधायिका है। यहां विधानसभा और विधान परिषद है। विधानसभा यानी निचले सदन में 403 निर्वाचित प्रतिनिधि बैठते है, जिन्हें विधायक कहा जाता है। इन्हें जनता सीधे चुनती है। वहीं, विधान परिषद में कुल 100 सीटें है, जहां बैठने वाले माननीयों को विधान पार्षद कहते हैं। विधानसभा का कार्यकाल कुल 5 वर्ष का होता है यदि वह इसके पूर्व विघटित न हुई हो। प्रथम विधानसभा सभा का गठन 8 मार्च 1952 को हुआ था। तब से इसका गठन 18 बार हो चुका है। वर्तमान 18वीं विधानसभा का गठन 11 मार्च 2022 को हुआ था। वर्तमान में यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना हैं।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story