Lucknow News: पत्रकारिता व हिंदी में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र को मिला 'गौरव सम्मान'

Lucknow News: भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद ने साहित्कार एवं पत्रकार डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी हिंदी साहित्य गौरव और लेखक डॉ. विष्णु गिरि गोस्वामी को हिंदी विधि गौरव सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी को डॉ. मिर्जा हसन नासिर स्मृति सम्मान दिया गया। इस दौरान एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

Viren Singh
Published on: 24 July 2023 12:55 PM GMT (Updated on: 25 July 2023 5:53 AM GMT)
Lucknow News: पत्रकारिता व हिंदी में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र को मिला गौरव सम्मान
X
वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र को सम्मानित करतीं साहित्यकार आशा श्रीवास्तव व पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चंद्र द्विवेदी (Photo: Newstrack Media)

Lucknow News: भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद,लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार को भाषा उत्सव एवं सम्मान समारोह 2023 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विवेक खंड-2 के डीटी गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। इस दौरान भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद ने पत्रकारिता एवं हिन्दी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और न्यूजट्रैक (Newstrack) व अपना भारत के संस्थापक एवं प्रधान संपादक योगेश मिश्रा को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चंद्र द्विवेदी व साहित्यकार आशा श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

ये भी हुए सम्मानित

इसके अलावा भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद ने हिन्दी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी को हिंदी विधि गौरव सम्मान और लेखक डॉ. विष्णु गिरि गोस्वामी को हिंदी विधि गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया। सम्मान समारोह-2023 के कार्यक्रम में लखनऊ के कई इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रों को निबंध, अंताक्षरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने और जीतने पर नकद पुरस्कार एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।

'मेरे जीवन के कुछ अनछुए पृष्ठ' पुस्तक का हुआ विमोचन

इस दौरान 'मेरे जीवन के कुछ अनछुए पृष्ठ' पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस पुस्तक को नीरजा द्विवेदी ने लिखा है, जो कि वरिष्ठ लेखिका हैं, जबकि पुस्तक की समीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान की पूर्व प्रोफेसर उषा वाजपेयी ने की। इस पुस्तक में लेखिका ने एक महिला होने के नाते समाज पर महिलाओं की स्थिति पर वर्णन किया है। इस मौके पर नीरजा ने कहा कि यह पुस्तक में महिला होने के नाते जीवन में घटित हुई कुछ घटनाओं का उल्लेख है। इस पुस्तक में पैदा होने से लेकर मृत्यु तक महिला को समाज में किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, उस पर प्रकाश डाला गया है।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर भारतीय भाषा प्रतिष्ठापन राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष महेश चंद्र द्विवेदी, महासचिव राजेश प्रकाश वर्मा, सचिव वीरेंद्र कुमार सक्सेना के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा श्रीवास्तव व राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष महेश चंद्र द्विवेदी थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आशा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर की। इसके बाद डीटी गर्ल्स की छात्रों ने शानदार सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की, जिसके उपरांत कार्यक्रम शुरू हुआ।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story