×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP विधान परिषद चुनाव: BJP के 10 व सपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए

विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दूबे ने आज अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

Ashiki
Published on: 21 Jan 2021 8:00 PM IST
UP विधान परिषद चुनाव: BJP के 10 व सपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए
X
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विधानसभा में हंगामा सपा कांग्रेस का वाकआउट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए निर्वाचन में सभी 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दूबे ने आज 21 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

ये भी पढ़ें: बरेली पहुंचे अखिलेश यादव: BJP पर साधा निशाना, कहा- शुरू हो चुकी है उल्‍टी ग‍िनती

नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को मिला प्रमाण-पत्र

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे, स्वतंत्र देव सिंह, डॉ. दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विस्नोई, अश्वनी त्यागी, सुरेन्द्र चौधरी एवं धर्मवीर सिंह, अहमद हसन एवं राजेंद्र चैधरी को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण-पत्र जारी किए।

भाजपा के 10 व सपा के दो उम्मीदवार हुए विजयी

उल्लेखनीय है कि विधान परिषद चुनाव के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। इन प्रत्याशियों में महेश चंद्र शर्मा का नामांकन पत्र प्रस्तावक न होने के कारण उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था। इसके साथ ही भाजपा के 10 व सपा के दो उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था।

ये भी पढ़ें: जौनपुर सड़क सुरक्षा सप्ताहःDM ने दिए सुझाव, दुर्घटना से बचने के लिए जल्द होगा काम

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Ashiki

Ashiki

Next Story