×

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: यूपी की 14 सीटों पर मतदान समाप्त, 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है।

Jugul Kishor
Published on: 20 May 2024 10:00 AM GMT (Updated on: 20 May 2024 3:01 PM GMT)

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज यानि सोमवार (20 मई) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। पांचवें चरण में जिन 14 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के साथ ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए। इन सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चला।

Live Updates

  • UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: लखनऊ के इस गांव में मतदान बहिष्कार
    20 May 2024 9:36 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: लखनऊ के इस गांव में मतदान बहिष्कार

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज लखनऊ समेत 14 सीटों पर मतदान जारी है। जिसके तहत राजधानी में दोपहर एक बजे तक 33.50 फीसदी और लखनऊ की एक अन्य सीट मोहनलालगंज में 41.43 प्रतिशत मतदान हो गया है। लेकिन मलिहाबाद के लुधौसी गांव के मतदाता इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार का ऐलान किया है। 

  • 20 May 2024 9:27 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बांदा में पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बांदा जनपद के नरैनी विधानसभा के बूथ संख्या-60 पर पीठासीन अधिकारी मुन्ना प्रसाद की तबियत बिगड़ गी है। उन्हे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। उनकी जगह पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान करवा रहे हैं।

  • UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: MLA मनोज पांडेय ने डाला वोट
    20 May 2024 9:07 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: MLA मनोज पांडेय ने डाला वोट

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: भाजपा नेता और ऊँचाहार विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने आचार्य दिवेदी इंटर कॉलेज बूथ पर डाला वोट।


  • UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live:  राजा भैया ने प्रतापगढ़ में डाला वोट
    20 May 2024 8:54 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: राजा भैया ने प्रतापगढ़ में डाला वोट

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने प्रतापगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

  • UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: MLA के आश्वासन पर मानें ग्रामीण, वोट डालने पहुँचे
    20 May 2024 8:50 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: MLA के आश्वासन पर मानें ग्रामीण, वोट डालने पहुँचे

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम उजियारपुरा में लोगों ने चुनाव वहिष्कार का ऐलान कर दिया। एकत्रित ग्रामीणों ने एक स्वर में ग्राम में पसरी समस्याओं को मुद्दा बना कर ग्रामीण जन समुदाय पोलिंग बूथ से करीब 300 मीटर की दूरी पर डटे रहे। वहीं सूचना पर पहुँचे सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. भरत सक्सेना ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन सभी ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत के रोड बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों मतदान के लिए तैयार हुए। 

  • 20 May 2024 8:36 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: कौशांबी में जीत रही सपा : इंद्रजीत सरोज का दावा

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने दावा किया है की कौशांबी सीट से समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत रही है। बता दें कि इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज कौशांबी सीट से सपा के प्रत्याशी हैं। 

  • 20 May 2024 8:07 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    • अमेठी में दोपहर एक बजे तक 38.21 प्रतिशत वोटिंग हुई।
    • बांदा में दोपहर एक बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान।
    • बाराबंकी दोपहर एक बजे तक 44.77 प्रतिशत मतदान।
    • फैजाबाद में दोपहर एक बजे तक 40.77 फीसदी वोटिंग।
    • फतेहपुर में दोपहर एक बजे तक 39.58 तक प्रतिशत मतदान।
    • गोंडा में दोपहर एक बजे तक 36.67 फीसदी मतदान।
    • हमीरपुर में दोपहर एक बजे तक 40.71 फीसदी मतदान।
    • जालौन में दोपहर एक बजे तक 39.50 फीसदी मतदान।
    • झांसी में दोपहर एक बजे तक 43.61 फीसदी मतदान।
    • कैसरगंज दोपहर एक बजे तक 38.50 फीसदी मतदान।
    • कौशांबी में दोपहर एक बजे तक 36.25 फीसदी मतदान।
    • लखनऊ में दोपहर एक बजे तक 33.50 फीसदी मतदान।
    • मौहनलालगंज में दोपहर एक बजे तक 41.43 प्रतिशत वोटिंग।
    • रायबरेली में दोपहर एक बजे तक 39.69 प्रतिश मतदान।

  • UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: दुबई से झांसी मतदान करने पहुंची महिला
    20 May 2024 7:59 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: दुबई से झांसी मतदान करने पहुंची महिला

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: लोकसभा चुनाव के लिए सुबह से ही मतदान जारी है। झांसी में मतदान करने के लिए मतदाताओं की ज्यादातर बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मतदाता सुबह से ही घर का काम छोड़कर बढ़ती गर्मी को देखते हुए सबसे पहले मतदान करने के लिए घर से निकल रहे हैं। मतदाताओं से बात करने पर दुबई से छुट्टी लेकर झांसी मतदान करने के लिए पहुंची हसीन हुसैन ने बताया कि हमारे देश में सबसे ज्यादा काम शिक्षा पर होना चाहिए।

  • 20 May 2024 7:56 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बाराबंकी में एक बजे तक 44.49 प्रतिशत मतदान

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी में दोपहर एक बजे तक 44.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

    • 268 विधानसभा सदर- 44.57
    • 269 विधानसभा कुर्सी- 46.39
    • 269 विधानसभा जैदपुर-44.77
    • 272 विधानसभा हैदरगढ़-42.02
    • 267 विधानसभा रामनगर-44.35


  • 20 May 2024 7:31 AM GMT

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: वोटिंग के बीच अचानक मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे राहुल गांधी

    UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होने कहा कि  मतदान आपका अधिकार ही नहीं, आपकी जिम्मेदारी भी है। देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं, वोट जरूर दें।


Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story