TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कम हुआ कोरोना का प्रकोप: ऑक्सीजन की कालाबाजारी न हो, सख्त कार्रवाई के निर्देश

राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 62 मौते हुई है और अब तक 4491 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 12 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है।

Newstrack
Published on: 14 Sept 2020 7:12 PM IST
कम हुआ कोरोना का प्रकोप: ऑक्सीजन की कालाबाजारी न हो, सख्त कार्रवाई के निर्देश
X
कम हुआ कोरोना का प्रकोप: ऑक्सीजन की कालाबाजारी न हो, सख्त कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ: यूपी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलें में थोड़ी कमी आयी है। इस दौरान 05 हजार 208 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 62 मौते हुई है और अब तक 4491 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 12 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 15 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। हालांकि इस दौरान प्रतिदिन किए जाने वाले करीब डेढ़ लाख टेस्ट के बजाय करीब 01 लाख 30 हजार टेस्ट ही किए गये। इसके साथ ही यूपी में अब तक 76 लाख 36 हजार 057 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

कोरोना नियंत्रण में अपनी टीम-11 के साथ जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य में स्थापित आक्सीजन प्लांटों से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के पहले की निर्धारित दर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का निर्देश देते हुए कहा है कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए और सभी अस्पतालों में 48 घंटे ऑक्सीजन की उपलब्धता रखी जाए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी तथा मेरठ के सभी मेडिकल कॉलेजों तथा अस्पतालों को पूरी गुणवत्ता तथा क्षमता से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि औषधि नियंत्रण विभाग इन जिलों में दवाईयां तथा ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता बनाये रखें।

no black marketing of oxygen-cm yogi-2

ये भी देखें: UPSSF का गठन: साढ़े सत्रह सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी योगी सरकार

ऑक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश

उन्होंने औषधि नियंत्रण द्वारा प्रदेश में दवाओं व ऑक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति का ब्यौरा रोजाना मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने राजधानी लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई तथा आरएमएलआईएमएस में 1,000 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और कहा कि सभी स्थानीय निकायों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करते हुए इसके माध्यम से लोगों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।

पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में 08 मौते

यूपी में रविवार दोपहर 3:00 बजे से सोमवार दोपहर 3:00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ फिर एक हजार मरीजों की संख्या के करीब पहुंच गई। इस दौरान लखनऊ में 992 नए मरीज सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 341 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 08 मौते राजधानी लखनऊ में हुई।

ये भी देखें: रेलवे में बंपर भर्ती: हजारों पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

इसके अलावा कानपुर नगर में 06, गोरखपुर, वाराणसी तथा शाहजहांपुर में 03-03, प्रयागराज, मेरठ, देवरिया, हरदोई, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल तथा फर्रूखाबाद में 02-02 और मुरादाबाद, झांसी, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, गोंडा, मथुरा, सीतापुर, उन्नावं, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराईच, सोनभद्र, बदायूं, कन्नौज, मऊ, ललितपुर, जालौन, औरैया, कानपुर देहात तथा बलरामपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 5932 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 67 हजार 287 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना

जिसमें से 36 हजार 059 होम आइसोलेशन में है। अब तक 01 लाख 53 हजार 543 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना हैं जिसमें से 01 लाख 21 हजार 621 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 03 लाख 17 हजार मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है। यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4491 पर पहुंच गई है। पाजिटिवटी दर 4.14 तथा रिकवरी का प्रतिशत 76.09 है।

no black marketing of oxygen-cm yogi-3

यूपी में सबसे अधिक 992 नए कोरोना संक्रमित मरीज

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 40 हजार 172 कोरोना संक्रमितों में से 29 हजार 972 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 524 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 992 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9676 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 20 हजार 361 कोरोना संक्रमितों में से 15 हजार 257 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 533 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 341 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4571 हो गई हैं।

ये भी देखें: चीनी जासूसी से कांपे देश: निशाने पर मोदी से लेकर ये दिग्गज, खतरे में कई नाम

सबसे कम 03 कोरोना मरीज श्रावस्ती जिलें में

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 346, गोरखपुर में 186, गाजियाबाद में 278, वाराणसी में 154, गौतमबुद्ध नगर में 141, बरेली में 101, अलीगढ़ में 123, मेरठ में 258, झांसी 102 तथा आगरा में 107 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में मुरादाबाद में 61, सहारनपुर में 77, बाराबंकी में 76, बलिया में 86, अयोध्या में 61, शाहजहांपुर में 87, महाराजगंज में 59, आजमगढ़ में 89, हरदोई में 85, मुजफ्फरनगर में 56, लखीमपुर खीरी में 76, मथुरा में 70, इटावा में 86, बुलंदशहर में 59 तथा रायबरेली में 59 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 03 कोरोना मरीज श्रावस्ती जिलें में मिले है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story