आखिर क्या करने केरल गए यूपी के विधायक

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्यों व अधिकारियों समेत 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से केरल भ्रमण के लिए रवाना हो गया। यह चार दिवसीय केरल भ्रमण कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) द्वारा आयोजित किया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 14 Jun 2019 2:39 PM GMT
आखिर क्या करने केरल गए यूपी के विधायक
X

धनंजय सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्यों व अधिकारियों समेत 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से केरल भ्रमण के लिए रवाना हो गया। यह चार दिवसीय केरल भ्रमण कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) द्वारा आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें…वाराणसी में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, रात में परिजनों से लगाई थी जान की गुहार

विधायकों का दल 14 जून से 17 जून तक केरल भ्रमण करेगा। प्रतिनिधिमंडल में 20 विधायक व 04 अधिकारियों को शामिल किया गया है। यूनिसेफ के इस कार्यक्रम का उद्देश्यय केरल की सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक वातावरण आदि आयामों से उप्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराना है। वहीं, बाल विकास व सुरक्षा के प्रति सदनों में गंभीरता से चर्चा कराने का आह्वान है। भ्रमण के दौरान होने वाले सभी खर्च यूनिसेफ उठाएगा।

यह भी पढ़ें…SCO: जानिए क्यों नहीं मिले PM मोदी और ईरान के राष्ट्रपति रूहानी, ये है बड़ी वजह

ये सदस्य हुए केरल भ्रमण को रवाना

गाजीपुर से विधायक डॉ. संगीता बलवंत, मिर्जापुर से शुचिस्मिता मौर्या, सोनभद्र से भूपेश कुमार चौबे, हरीराम व अनिल कुमार मौर्य, इटावा से सरिता भदौरिया, जौनपुर से सुषमा पटेल, बलरामपुर से शैलेश कुमार शैलू व पलटूराम, श्रावस्ती से मो. असलम राइनी व रामफेरन पांडेय, बहराइच से सुरेश्वर सिंह, सिद्धार्थनगर से डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी व राघवेन्द्र प्रताप सिंह, चित्रकुट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, फतेहपुर से विकास गुप्ता, कृष्णा पासवान व विक्रम सिंह, उन्नाव से अनिल सिंह केरल भ्रमण पर जाएंगे। वहीं, इनके साथ संयुक्त सचिव अजीत कुमार शर्मा, प्रतिवेदक विरेन्द्र प्रताप नारायण मिश्र, समीक्षा अधिकारी शिव कुमार व सूचना अधिकारी कर्मेश प्रताप सिंह भी केरल भ्रमण के लिए रवाना होंगे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story